x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

हमेशा लोगों को हंसाने वाले रणवीर सिंह की आंखों में आए आंसू, जानिए क्यों रो पड़े रणवीर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हमेशा एनर्जी से भरपूर रहते हैं. लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह के साथ ‘द बिग पिक्चर’ (The Big Picture) के सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे. फिल्मों के अलावा कभी भी दर्शकों ने ‘गली बॉय’ एक्टर को इस तरह से रोते हुए नहीं देखा. लेकिन उत्तर प्रदेश गोरखपुर के रहने वाले अभय सिंह (Abhay Singh) की कहानी सुनकर रणवीर काफी इमोशनल हो गए. अभय सिंह अपने घर के एकलौते बेटे हैं. पिता के निधन के बाद घर की जिम्मेदारी उनके कंधो पर आ गई है.

रणवीर सिंह के साथ हुई बातचीत के दौरान अभय ने खुलासा किया कि उन्होंने महज 12 साल की उम्र में यानी जब वह 7 वी कक्षा में थे तब अपने पिता को खो दिया था. उनके पिता की आखिरी इच्छा थी कि अभय इस परिवार की देखभाल करें. आपको बता दें, पिता के जाने के बाद अभय पर उनकी मां और दो बहनों की जिम्मेदारी आ गई थी. अब अभय के एक बहन की शादी हो गई हैं और एक उनका एक भांजा भी है. आज अभय खुद सीख भी रहे हैं और बच्चों को सीखा भी रहे हैं. अभय का यह संघर्षपूर्ण सफर सुनकर रणवीर काफी भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू भी आ गए.

अभय की जिंदगी का सफर देख भावुक हुए रणवीर ने अभय की मां के साथ वीडियो कॉल पर बात की. उनसे बात करते हुए उन्होंने अभय की खूब तारीफ की. ‘द बिग पिक्चर’ में शामिल हुए पैसों से अभय अपनी छोटी बहन की शादी के लिए पैसे जोड़ना चाहते हैं और वह आगे की अपनी पढ़ाई भी पूरी करना चाहते है. उन्होंने कहा कि “मेरे घर में पापा के जाने के बाद उतने पैसे नहीं थे कि 3 बच्चे पढ़ पाएं. मेरी बहनों ने अपनी पढ़ाई रोक कर मुझे पढ़ाया और उन्हें यह आस हैं कि अभय कुछ करके आएंगे.”

अभय को उनके गांव गोरखपुर में सभी रणवीर सिंह के नाम से पुकारते हैं. हालांकि उनकी मां को अपने बेटे के शादी की काफी चिंता है. उन्होंने कहा इतने अच्छे दिखने के बावजूद उनकी शादी नहीं हो रही हैं. वह उम्मीद करती हैं कि ‘द बिग पिक्चर’ में शामिल होने के बाद अब उनके बेटे के लिए रिश्ते आएं और उन्हें एक अच्छी और संस्कारी बहु मिले.

Back to top button