Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Viral Photos: कार्तिक आर्यन ने परिणीति चोपड़ा को किया कॉपी

मुंबई – कुछ दिनों पहले परिणीति ने अपनी तस्वीरों को शेयर किया था। इन तस्वीरों में परिणीति पहाड़ों को देखते, हुए हंसते हुए और जमीन की ओर देखते हुए पोज कर रही थीं। ठीक ऐसे ही पोज कार्तिक ने भी किए है।

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

इन दिनों परिणीति नेपाल में अपनी अपकमिंग फिल्म ऊंचाई (Uunchai) के लिए शूटिंग कर रही हैं. एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर नेपाल की खूबसूरत फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वो अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर माउंट एवरेस्ट के सामने कई पोज में फोटो शेयर की थी. इसके एक दिन बाद कार्तिक आर्यन ने शुक्रवार को सेम पोज में अपनी फोटोज शेयर की हैं। जिसके बाद कार्तिक मीडिया पर परिणीति की तस्वीरों की कॉपी किये गए पोज़ की वजह से छाए हुए है।

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कार्तिक पहाड़ों में छुट्टियां मना रहे हैं और अपनी तस्वीरों को भी शेयर कर रहे हैं. हालांकि कार्तिक आर्यन की फोटोज में उनके पोस्ट देखकर फैंस उन्हें कॉपी कैट बुला रहे हैं. असल में कार्तिक की फोटोज में उनके पोज सेम टू सेम परिणीति चोपड़ा जैसे हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और कार्तिक की फोटोज का कोलॉज बनाते हुए लिखा की मेरे @kartikaruyan क्या बोलते हो। एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कार्तिक ने रिएक्ट करते हुए लिखा ‘मुझे कॉपी करना बंद करो परी।’. इसका जवाब देते हुए परिणीति लिखती है, हिम्मत, किसने किस की नकल की है, इस सच्चाई की घोषणा करने के लिए हमें डाइट माउंटेन की आवश्यकता है।

परिणीति ने कुछ दिन पहले एवरेस्ट की 11 फीट ऊंचाई पर फुटबाल खेलने का वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो छोटे बच्चों के साथ फुटबॉल खलेते नजर आ रही थीं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, समुद्र तल से 11000 फीट की ऊंचाई पर छोटी बच्चों के साथ फुटबॉल खेल रही हूं. मेरे लिए लाइफ ऐसे ही सिंपल दिल को छू लेने वाले मोमेंट्स का कलेक्शन है’

Back to top button