x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Sardar Udham Review : विक्की कौशल के करियर की है बेस्ट फिल्म, एक बार जरूर देखें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड में इस समय बायोपिक का चलन चल रहा है. इस साल में कई बायोपिक रिलीज हो चुकी हैं. इस लिस्ट में अब एक और फिल्म शामिल हो गई है. ये है शूजीत सरकार की फिल्म सरदार उधम. जिसमें विक्की कौशल लीड रोल में नजर आए हैं. ये फिल्म स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की बायोपिक है. साल 1919 में हुई जलियांवाला बाग में जनलर डायर ने हजारों निहत्थे लोगों पर गोलियां चलवा दी थीं. जिसमें हजारों लोग मारे गए थे. उस दौरान सरदार उधम सिंह ने कसम खाई थी कि वह इसका बदला जरुर लेंगे.

हमने सरदार उधम सिंह के बारे में किताबों में पढ़ा है मगर शूजीत सरकार ने उस किरदार को पर्दे पर उतारा है. सरदार उधम सिंह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड में अपना सबकुछ खो दिया था जिसके बाद उन्होंने इसका बदला लेने का फैसला लिया था. उनका उद्देश्य था कि उन्हें जनरल डायर को मारना है. वह अपने इस मकसद को पूरा भी करते हैं. शूजीत सरकार की किसी भी फिल्म की बात कर लो वह शानदार ही होती है. सरदार उधम भी उन्ही में से एक है. फिल्म के आखिरी एक घंटे में शूजीत आपको बांधकर रख लेते हैं. आप इस फिल्म में इतना लीन हो जाते हैं कि उसके खत्म होने पर ही उठते हैं. शूजीत ने फिल्म के सेट पर भी बहुत बारीकी से काम किया है. 1900 से 1941 तक के दौर को बखूबी दिखाया है. उन्होंने फिल्म को छोटे-छोटे फ्लैशबैक में दिखाया है. खास बात ये है कि आप इसमें कनेक्टिड फील करते हैं कहीं भी अजीब नहीं लगता है.

एक्टिंग की बात करें तो सभी कलाकारों ने शानदार एक्टिंग की है. सरदार उधम को विक्की कौशल के करियर की अब तक की बेस्ट फिल्म कहा जा रहा है.उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने फिल्म में अपनी एक्टिंग से जान डाल दी है. फिल्म में विक्की के साश अमोल पाराशर भगत सिंह के किरदार में नजर आए हैं. जनरल डायर के किरदार में शॉन स्कॉट और विक्की के वकील के किरदार में स्टीफन होगन ने भी शानदार एक्टिंग की है.

सरदार उधम आपको पूरे समय बांधकर रखने वाली फिल्म है. फिल्म के आखिरी एक घंटे में आप जनरल डायर से नफरत करने लगते हैं. क्योंकि आप फिल्म में इतना घुस जाते हैं कि आप उन किरदारों को फील करने लगते हैं. यह पीरियड बायोपिक है जो बॉलीवुड में बन रही बाकी फिल्मों से काफी अलग है.

Back to top button