x
आईपीएल 2022

IPL 2021 का ख़िताब चौथी बार धोनी की टीम CSK के नाम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

दुबई – IPL 2021 का फाइनल कल यानी दशेरा के दिन UAE के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और इयोन मॉर्गन की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। IPL की आखिरी मैच वाके ही काफी शानदार रही। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुयी।

IPL 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया। ये लीग में CSK की चौथी खिताब जीता। वहीं KKR की टीम हार के साथ अपने तीसरे IPL खिताब से चूक गई। CSK ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया। और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले जाने में काफी मदद की। उनकी जितनी प्रशंशा की जाए उतनी कम है। आखिर में KKR को जीत के लिए 193 रन का बड़ा स्कोर देकर CSK ने कांटे की टक्कर दी।

CSK की ओर से फाफ डुप्लेसी ने 86 रन की शानदार पारी खेली। इनके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाए। मॉर्गन की कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 193 रन का लक्ष्य था। इस लक्ष्य को पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनरों शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने 64 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी की। गिल ने 51 और वेंकटेश ने 50 रनों की पारी खेली लेकिन इन दोनों के आउट होते ही कोलकाता का मिडिल ऑर्डर ढह गया। नीतीश राणा 0, सुनील नरेन 2, दिनेश कार्तिक 9 रन बनाकर आउट हुए। राहुल त्रिपाठी ने 2 रन बनाए और शाकिब अल हसन ने खाता तक नहीं खोला। कप्तान ऑयन मॉर्गन भी सिर्फ 4 रन बना सके।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने चौथी बार आईपीएल खिताब जीता। चेन्नई ने साल 2010, 2011 में खिताब जीता था। इसके बाद 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स चैंपियन बनी। अब एक बार फिर चेन्नई ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। आपको बता दे की चेन्नई की ये जीत बेहद अहम है क्योंकि पिछले सीजन में धोनी एंड कंपनी प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाई थी और इस सीजन में उसने जबर्दस्त पलटवार किया है।

Back to top button