x
कोरोनाभारत

देश में कोविड के सिर्फ 18,987 नए मामले आये सामने


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत में एक दिन में Covid19 के 18,987 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 3,40,20,730 हो गई। वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.07 प्रतिशत हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 246 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,51,435 हो गई। देश में लगातार 20 दिनों से Covid19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम और 109 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे है। देश में एक्टिव केस की संख्या भी अब कम होकर 2 लाख, 6 हजार, 586 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.61 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में Covid19 एक्टिव केस की संख्या में कुल 1067 की कमी दर्ज की गई। यानी बुधवार को कुल 20054 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए।

देश में अभी तक कुल 58 करोड़, 76 लाख, 64 हजार, 525 नमूनों की Covid19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 13 लाख, 1 हजार, 83 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। अभी तक कुल 3 करोड़, 33 लाख, 62 हजार, 709 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि वैश्विक महामारी से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 1.46 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक Covid19 रोधी टीकों की 96.82 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। बुधवार को 24 घंटे के दौरान 35 लाख, 66 हजार से ज्यादा टीके देशभर में लगाए गए।

Back to top button