Close
भारत

फर्जी पैसे डालने वाले अपराधी का शिकार बनने से बचने के लिए रखें ‘इन’ बातों का ध्यान

नई दिल्ली – कोरोनावायरस के चलते पूरी दुनिया में रिमोट वर्किंग बढ़ गई है। फिजिकल लेन-देन 50% तक घट गया है। इसकी जगह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ने ले ली है। ज्यादातर लोग अपने से जुड़े काम स्मार्टफोन या इंटरनेट के जरिए करते है। वहीं, ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर अपराधी भी अब ज्यादा सक्रिय है।

आपने किसी न किसी से ये जरूर सुना ही होगा की मेरे बैंक खाते में अज्ञात खाते से बहोत सारे पैसे ट्रांसफर हुए। क्यूंकि अपराधी धोखे से चुराया हुआ पैसा आपके बैंक अकाउंट में भी डाल सकते है। इसके शिकार लोगों को Money Mule कहा जाता है। Money Mule एक उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिनके बैंक अकाउंट में अपराधी धोखे से चुराया या गैर-कानूनी पैसा डाल देते है। जब ये घटनाएं होती है, तो वे व्यक्ति पुलिस की पड़ताल का हिस्सा बन जाते है, क्योंकि वे भी इसमें शामिल होते है।

अपराधी ग्राहकों को ईमेल, चैट रूम, नौकरी की वेबसाइट या ब्लॉग के जरिए संपर्क करते है और उन्हें किसी आकर्षक कमीशन के बदले अपने बैंक अकाउंट में पैसे लेने के लिए राजी कर लेते है। अपराधी फिर उसके अकाउंट में गैर-कानूनी पैसे को ट्रांसफर कर देता है। फिर उस व्यक्ति को पैसा किसी दूसरे ऐसे फंसाए गए व्यक्ति को ट्रांसफर करने के लिए कहा जाता है। इससे एक चैन बन जाती है और आखिर में पैसा अपराधी के अकाउंट में आ जाता है। जब ऐसे फ्रॉड होते है, तो इसका शिकार हुआ व्यक्ति भी पुलिस का जांच का टार्गेट बन जाता है। और उस व्यक्ति को कई मुश्किलियो का सामना करना पड़ता है।

ऑनलाइन लॉटरी, कैसिनो, गेमिंग, शॉपिंग या फ्री डाउनलोड का लालच देने वाली वेबसाइट्स में अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स के डिटेल्स को कतई न डालें। इसके अलावा लुभावने मैसेज के जरिए भेजी जाने वाली प्रमोशनल लिंक पर डाइरेक्ट क्लिक करने से बचें।

इस फ्रॉड से कैसे बचें?

  • ऐसे ईमेल का जवाब न दें, जिनमें किसी विदेश में नौकरी के लिए आपकी बैंक डिटेल्स मांगी गई हों। पहले कंपनी की पहचान और कॉन्टैक्ट डिटेल्स की पुष्टि कर लें।
  • किसी कमीशन के आकर्षक ऑफर के झांसे में न आएं या किसी अनाधिकृत पैसे को अकाउंट में लेने के लिए सहमति न दें।
  • किसी व्यक्ति या कंपनी के साथ कारोबार करने से पहले, उसकी पड़ताल कर लें। जब पैसे ट्रांसफर कर रहे है, तो ऐसे तरीके का इस्तेमाल करें, जिससे ट्रांजैक्शन सुरक्षित हो। उदाहरण के लिए, बहुत से बैंक, क्रेडिट कार्ड और सर्विसेज फ्रॉड प्रोटेक्शन देते है।
  • ट्रांजैक्शन की निगरानी करें, जिसमें अपने बैंक अकाउंट से होने वाले विद्ड्रॉल को चेक करें और ऑर्डर को ट्रैक करें।

Back to top button