x
आईपीएल 2022खेल

T20 World Cup 2021 : वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल समेत इन 8 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – टी20 वर्ल्ड कप- हर्षल पटेल समेत 8 गेंदबाज भारतीय टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े. हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा 32 विकेट हासिल किये. वो एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड में अंतिम क्षणों में एक बड़ा बदलाव किया. भारतीय चयनकर्ताओं ने अक्षर पटेल को मुख्य टीम से हटाकर स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल कर दिया, वहीं उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला.

शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया और इसके अलावा वो लोअर ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है. दूसरी ओर अक्षर पटेल ने भी आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन बल्ले से वो नाकाम रहे और इसी वजह से भारतीय स्क्वाड से उनकी छुट्टी हो गई. वैसे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में 8 अन्य खिलाड़ी और जोड़े गए हैं जो कि विराट-रोहित जैसे दिग्गजों को जीत की तैयारी कराएंगे. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 6 गेंदबाज और 2 ऑलराउंडरों को टीम के बबल में एंट्री दी है.

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के साथ हर्षल पटेल भी रहेंगे. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए हैं. हर्षल पटेल की स्लोअर गेंदें भारतीय बल्लेबाजों की तैयारियों को और मजबूत करेगी. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान भी टीम इंडिया के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़ेंगे. आवेश खान आईपीएल 2021 में अबतक 23 विकेट चटका चुके हैं. इनकी तेज रफ्तार बाउंसर और यॉर्कर भारतीय बल्लेबाजों की नेट्स पर परीक्षा लेंगी.

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी टीम इंडिया के साथ बतौर नेट गेंदबाज जोड़ा गया है. उमरान मलिक को 3 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें इस तेज गेंदबाज ने 2 विकेट झटके लेकिन उनकी रफ्तार ने सभी को काफी प्रभावित किया. उमरान मलिक ने 154 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार की गेंद भी फेंकी. विराट कोहली भी इस तेज गेंदबाज की रफ्तार के मुरीद हो गए हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लुकमान मेरीवाला भी टीम इंडिया के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े हैं. मेरीवाला दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया है. वेंकटेश अय्यर ने वैसे तो अपने बल्ले से आईपीएल 2021 में लोगों के दिल जीते लेकिन उनकी गेंदबाजी भी धारदार है. इसके अलावा अगर किसी ऑलराउंडर को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान चोट लगती है तो ये खिलाड़ी उसकी जगह भी ले सकता है. चेन्नई सुपरकिंग्स के स्पिनर कर्ण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम को भी टीम इंडिया के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर जोड़ा गया है. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल के यूएई लेग में खेलते नहीं दिखे लेकिन टी20 स्पेशलिस्ट माने जाने वाले कर्ण और कृष्णप्पा भारतीय टीम की तैयारियों में अहम योगदान दे सकते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को भी बतौर नेट गेंदबाज टीम इंडिया से जोड़ा गया है. शाहबाद बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी करते हैं. शाहबाज ने इस सीजन में 11 मैचों में 7 विकेट लिये और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.57 रहा.

Back to top button