x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

जन्म के 3 महीने बाद सामने आया Priyanka Chopra की बेटी का नाम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. प्रियंका इसी साल सैन डिआगो में 15 जनवरी को सेरोगेसी के जरिए एक बेटी की मां बनी हैं. मां बनने की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए दी थी. माता-पिता बनने के बाद प्रियंका और निक जोनस अपनी जिंदगी के एक नए सफर का आनंद उठा रहे हैं और दोनों अपनी बच्ची को पूरा समय दे रहे हैं. अब जन्म के 3 महीने के बाद प्रियंका और निक की बेटी के नाम का भी खुलासा हो गया है.

प्रियंका और निक की बेटी के नाम से सस्पेंस उठ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका ने काफी सोच विचार के बाद अपनी बेटी का नाम तय कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका और निक की बेटी का नाम Malti Marie Chopra Jonas है. प्रियंका की बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट मिलने का दावा किया जा रहा है. इस सर्टिफिकेट के मुताबिक, प्रियंका की बेटी मालती का जन्म 15 जनवरी को कैलिफोर्निया के San Diego में रात 8 बजे के बाद हुआ था.

हालांकि अभी तक कपल की तरफ से बेटी के नाम को लेकर पुष्टि नहीं की गई है. वैसे पिछली एक रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रियंका अपनी बेटी का नाम निक और अपने कल्चर को ध्यान में रखते हुए रखेंगी. ये नाम दोनों के कल्चर का मिक्स होगा, क्योंकि प्रियंका और निक दोनों ही अपने रूट्स से काफी जुड़े हुए हैं. प्रियंका और निक की बेटी का जो नाम सामने आया है, उसमें साफ तौर पर दोनों के कल्चर का रिप्रेजेंटेशन देखने को मिलता है. प्रियंका ने कोई मॉडर्न नहीं बल्कि ट्रेडिशनल नाम रखा है.

रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी का नाम मालती मैरी (Malti Marie) रखा गया है. रिपोर्ट की माने तो उन्हें बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट मिला है जिस पर पूरा नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) लिखा हुआ है. प्रियंका ने अपनी लाडली का नाम रखने के साथ ही दोनों की खानदान को जोड़ दिया है. दरअसल प्रियंका चोपड़ा की मां का नाम मधु मालती है.

मालती का हिंदी में अर्थ होता है सुगंधित फूल, जबकि लैटिन भाषा में मैरी का अर्थ होता है समुद्री स्टार. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने 22 जनवरी 2022 को इंस्टाग्राम पर अपने मां बनने की खुशी शेयर की थी. एक्ट्रेस ने लिखा था ‘हमे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने सेरोगेसी से एक बच्चे का वेलकम किया है. हम आप सबसे आग्रह करते हैं कि समय की आप हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखे, जो इस समय की जरूरत है ताकि हम अपनी फैमिला पर फोकस कर सकें. थैंक यू’.

Back to top button