x
लाइफस्टाइल

पार्टनर से लड़ाई सुलझने के बाद भी नजर अंदाज न करे ‘ये’ बाते


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अक्सर कपल्स के बीच कभी-कभी लड़ाई होना आम बात है। कहते हैं ना कि लड़ाई वहीं होती है जहां प्यार होता है। अपने पार्टनर से नाराज होने, उनकी गलती पर झगड़ा करना कोई गलत बात नहीं है। लेकिन ऐसे छोटे-मोटे झगड़ों को जल्दी ही सुलझा लेना चाहिए। स्ट्रेस में अक्सर छोटी-छोटी बातें भी बुरी लगती है।

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि लड़ाई को सुलझा लेने के बाद भी कपल्स को नॉर्मल होने में काफी वक्त लग जाता है। ऐसे में लड़ाई सुलझा लेने के बाद भी कुछ ऐसी बातें हैं, जिन पर कपल्स को ध्यान देना चाहिए। पार्टनर के लिए टाइम जरूर निकालें। जैसे आप लड़ाई से पहले बातें करते थे, वैसे ही अब भी करें। पार्टनर से खुलकर बात करने के बाद आपको उनकी पसंद और नापसंद भी समझ में आएगी। किसी भी रिश्ते की परेशानी को सुलझाने और लड़ाई को खत्म करने के लिए समझौता जरूरी होता है, ऐसा कर आप अपने रिश्ते और पार्टनर को महत्व देते हैं। आप उनके साथ तभी समझौता कर सकते है जब आप यह बात समझ लें कि कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता और सभी में कमी होती है। इसलिए आपके पास जो भी है उसमें खुश रहें।

बात चाहे कितनी भी छोटी क्यों न हो लेकिन आपके पार्टनर के लिए वह बात बड़ी हो सकती है, इसलिए जिस भी बात पर लड़ाई हुई है, उस बात को न दोहराएं। अपने पार्टनर से लड़ें लेकिन याद रखें कि इस लड़ाई को अपने रिश्ते के बीच में ना आने दें। अगर आपकी आपके पार्टनर से लड़ाई होती है तो उनसे बात करना बंद ना करें बल्कि उन्हें अपनी बात समझाएं और उनके साथ नर्म बर्ताव रखें। इससे वो आपकी बात सुनेंगे भी और समझेंगे भी। कभी-कभी ऐसा होता है कि गलती होने पर भी हम गुस्से में पार्टनर से सॉरी नहीं कहते। ऐसे में जब लड़ाई सुलझ जाए और आपको एहसास हो कि गलती आपकी थी, तो पार्टनर से प्यार भरे अंदाज में सॉरी कहें। सॉरी कहना कमजोर होने की नहीं, मजबूत होने की निशानी है। घर से कुछ देर के लिए ब्रेक लेकर पार्टनर के साथ घूमने जरूर जाएं। इससे आप दोनों का मूड रिफ्रेश हो जाएगा। बाहर अगर आपके पार्टनर का मूड अच्छा है, तो उन्हें अपने मन की बातें बताएं जिससे कि आप दोनों के बीच कोई गलतफहमी न रहे।

Back to top button