x
भारत

1 अप्रैल से Car, Bike, TV, AC, दूध के साथ-साथ देश में हवाई सफर भी होगा महंगा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – 1 अप्रैल से बहुत कुछ बदल रहा है। जिसमें Car, Bike, TV, AC, दूध के साथ-साथ देश में हवाई सफर भी महंगा हो जायेगा। इसलिए जो भी Car, Bike, TV, AC खरीदना चाहते है जल्द से जल्द खरीद ले। इसके अलावा नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हवाई टिकट में एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस (ASF) को बढ़ा दिया है। इसे डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों सर्विस के लिए बढ़ाया गया है।

– मारुति, निसान जैसी कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। कार कंपनियों का कहना है कि बीते काफी समय से उन्हें महंगे कच्चे माल का बोझ उठाना पड़ रहा था, लेकिन अब उन्होंने ये बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है।

– 1 अप्रैल 2021 से टीवी खरीदना महंगा हो जाएगा। बीते 8 महीनों में ही टीवी की कीमतें 3 से 4 हजार रुपये तक बढ़ गई हैं। टीवी मैन्युफैक्चर्स ने टीवी को भी PLI स्कीम्स में लाने की मांग रखी है। 1 अप्रैल 2021 से TV की कीमतों में कम से कम 2 से 3 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी।

– 1 अप्रैल से AC कंपनियां कीमत में बढ़ोतरी का प्लान कर रही है। कंपनियां कच्चे माल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के चलते एसी की कीमत बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। AC बनाने वाली कंपनियां कीमत में 4-6 परसेंट बढ़ोतरी की योजना बना रही है। यानी प्रति यूनिट एसी की कीमत में 1500 रुपये से 2000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।

– दूध की कीमतें बढ़ सकती हैं, किसानों ने कहा है कि वो दूध के दाम 3 रुपये बढ़ाकर 49 रुपये प्रति लीटर करने का ऐलान किया है। दूध के नए दाम 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे। हालांकि किसानों की चेतावनी थी कि वो दूध के दाम 55 रुपये प्रति लीटर कर देंगे। लेकिन इतनी बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। 1 अप्रैल से 49 रुपये प्रति लीटर दूध मिलेगा। ऐसे में घी, पनीर और दही समेत दूध से बने सभी उत्पादों की कीमत बढ़ सकती है।

– अब डोमेस्टिक पैसेंजर्स से 160 रुपए की जगह 200 रुपए एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस के रूप में वसूले जाएंगे। वहीं, इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए इसे 5.2 डॉलर से बढ़ाकर 12 डॉलर कर दिया गया है।

Back to top button