x
भारतविश्व

भारत आएंगे अमेरिकी नौसेना प्रमुख माइक गिल्डे, होगी हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने ने की बात


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पीएम नरेंद्र मोदी के US दौरे के बाद अब संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) के नौसेना संचालन प्रमुख एडमिरल माइकल एम. गिल्डे (Michael M. Gilday) भी भारत दौरे पर आ रहे हैं. दोनों देशों के बीच नौसैनिक सहयोग के बढ़ते स्तर को सुनिश्चित करने के लिए माइकल सोमवार को पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे. उनकी यह विजिट 15 अक्टूबर को खत्म होगी. इस यात्रा के दौरान गिल्डे भारत के नौसेनाध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह (Karambir Singh) और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी कहा, ‘मैं एक समावेशी, स्वतंत्र और खुले नियम-आधारित आदेश बनाने के लिए हिंद-प्रशांत में हमारी नौसेनाओं के निरंतर सहयोग के लिए आभारी हूं. हम भारतीय नौसेना के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे. आने वाले दशकों में सैन्य उपकरणों या समूहों की एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने की क्षमता को हम बढ़ाएंगे और साथ ही सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि बनाए रखेंगे.’ इस बीच, बहुचर्चित मालाबार युद्धाभ्यास (Malabar Exercise) का दूसरा चरण 12 से 15 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी में होने जा रहा है.

इस युद्धाभ्यास में सभी चार QUAD देश- भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जापान की नौसेनाएं अपनी युद्धक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे. परमाणु-ऊर्जा संचालित अमेरिकी विमानवाहक पोत कार्ल विंसन भी इस अभ्यास का हिस्सा होगा. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस युद्धाभ्यास में चारों नौसेनाओं की अग्रिम पंक्तियों के कई युद्धपोत और अन्य पोत कई जटिल अभ्यास करेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना अपने अग्रिम पंक्ति के युद्धपोत INS रणविजय और INS सतपुड़ा, एक पनडुब्बी और लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान पी8आई का बेड़ा तैनात करेगी.

अपने भारत दौरे की घोषणा करते हुए कहा, ‘यह यात्रा मेरे लिए भारत में अपने समकक्ष से मिलने और निरंतर आपसी सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा करने का एक शानदार अवसर है. निस्संदेह, ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां हम साझेदारी और सहयोग कर सकते हैं.’ एक बयान में गिल्डे ने भारत को नजदीकी रणनीतिक भागीदारों में से एक बताया. उन्होंने कहा, ‘भारत और अमेरिका के बीच संबंध एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत का गढ़ है.’

Back to top button