x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मुंबई के आर्थर रोड जेल में Aryan Khan ही नहीं बल्कि संजय दत्त से लेकर अजमल कसाब तक काट चुके हैं सजा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका को किला कोर्ट ने खारिज कर दिया है. जिसके बाद परिवार अब उन्हें रिहा करवाने के लिए सेशंस कोर्ट पहुंचा है. जबकि वहीं अदालत के फैसले के बाद आर्यन समेत बाकी पुरुष आरोपियों को मुंबई के आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) में भेज दिया गया है. जहां शुक्रवार की रात आर्यन ने बैरक नंबर 1 में बताई. जो स्पेशल क्वारंटीन बैरक है. अब आर्यन और बाकी आरोपियों को यहीं का खाना खाने मिलेगा. बात करें आर्थर रोड जेल की तो ये मुंबई की सबसे पुरानी जेल है. इस जेल में कई बड़े अंडरवर्ल्ड डॉन और आतंकवादियों को रखा जा चुका है.

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को भी 1993 बम धमाके मामले गिरफ्तार करने के बाद इसी जेल में रखा गया था. संजय दत्त को बैरक नंबर 10 में रखा गया था. पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को आर्थर रोड जेल में ही रखा गया था. जिसके बाद उसे पुणे की यरवाडा जेल में फांसी दे दी गई. जबकि वहीं अबू सलेम, छोटा राजन और अरुण गवली जैसे नामी डॉन को भी आर्थर रोड जेल की हवा खानी पड़ी थी. जबकि मुस्तफा डोसा और पीटर मुखर्जी जैसे नाम भी बड़े गुनाहों के चलते आर्थर रोड जेल में बंद रहे थे.

बात करें आर्यन खान मामले की तो एनसीबी ने दावा किया है कि आर्यन खान ने स्वीकार किया है कि वह चरस का सेवन करता है और उसका दोस्त अरबाज मर्चेंट अपने जूतों में 6 ग्राम चरस छिपाकर क्रूज पर जा रहा था.

Back to top button