x
ट्रेंडिंगभारत

यूपी पुलिस ने लखीमपुर जा रहे सिद्धू सहित पंजाब के कई मंत्री को किया गिरफ्तार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

यूपी – लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में नवजोत सिद्धू की अगुवाई में पंजाब कांग्रेस ने गुरूवार को रोष मार्च निकाला। मार्च की शुरूआत में CM चरणजीत चन्नी भी शामिल हुए। हालांकि वो व्यक्तिगत कार्य की वजह से घर वापस लौट गए। मोहाली से निकले रोष मार्च वाले काफिले को UP में नहीं घुसने दिया गया। यूपी पुलिस ने सिद्धू के काफिले को बॉर्डर पर ही रोक दिया। इसके बाद कांग्रेसियों ने बैरिकेड तोड़कर घुसने की कोशिश की। जिसके बाद उनकी पुलिस से भिड़ंत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने नवजोत सिद्धू, उनके साथ गए मंत्रियों अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, परगट सिंह, विजयेंद्र सिंगला, गुरकीरत कोटली और कुछ विधायकों को हिरासत में ले लिया। इन सभी को सहारनपुर के सरसावा थाने में रखा गया है।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने लखीमपुर खीरी कूच करने के लिए यूपी में प्रवेश करना चाहा, जिन्हें पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया.. इसके बाद कांग्रेसी वहीं धरने पर बैठ गए.. उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.. करीब 2 घंटे के हंगामे के बाद कांग्रेसी लौट गए, जिसके बाद प्रशासन ने बॉर्डर पर यातायात बहाल कर दिया।

इससे पहले सिद्धू काफिला रोके जाने पर यूपी पुलिस को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाते दिखे। सिद्धू ने कहा कि जिस आरोपी को गिरफ्तार करना था, वो खुलेआम घूम रहा है। इंसाफ मांगने वालों को उत्तर प्रदेश पुलिस परेशान कर रही है। पुलिस ने सिर्फ 5 लोगों को जाने की बात कही, लेकिन सभी कांग्रेसी जाने पर अड़े हुए हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आज तक मैंने पीठ में छुरे घोंपने की बात तो सुनी थी, लेकिन पीछे से गाड़ियां चढ़ाते पहली बार देखा है। अभी तक केंद्रीय मंत्री के बेटे ने न इन्वेस्टिगेशन जॉइन की और न ही उसे गिरफ्तार किया गया। क्या एक केंद्रीय मंत्री और उसका बेटा कानून और संविधान से बड़े हो गए हैं? इसके बाद सिद्धू की अगुवाई में काफिला मोहाली से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गया है।

सिद्धू थरेड़ी जट्‌टां टोल प्लाजा पर पहुंचे तो वहां बैठे किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाकर रोष प्रदर्शन कर दिया। भड़के किसानों ने कांग्रेस की गाड़ियों से किसानों के स्टीकर भी उतार दिए। किसानों का कहना था कि सिद्धू उत्तर प्रदेश जा रहे हैं, लेकिन पंजाब में टोल प्लाजा पर बैठे किसानों की सुध नहीं ली। अब लखीमपुर खीरी मामले में वो राजनीति कर रहे हैं।

लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर किसान संगठनों ने आरोप लगाया है कि उनकी गाड़ी किसानों को रौंदती हुई निकल गई थी, जिससे चार किसानों की मौत गई, जबकि कई घायल हो गए हैं. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.. किसान इस मामले में आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.. ऐसे में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर भी प्रेशर बढ़ गया है क्योंकि इस घटना की वजह से विपक्षी पार्टियां चारों तरफ से उसे घेर रही हैं..मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है.

Back to top button