x
भारत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में 9 लोगो की मौत और 27 ज्यादा घायल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

उत्तर प्रदेश – उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी में किसान पथ पर दिल्ली से बहराइच जा रही बस और दूसरी ओर से आ रहे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में नौ बस यात्रियों की मौत की सूचना है। घटना में 27 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 5 को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। ये बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी।

जानकारी के अनुसार बस और ट्रक दोनों तेज रफ्तार में थे. तभी एक मवेशी के बीच में आ जाने से बैलेंस बिगड़ गया और दोनों की बीच टक्कर हो गई, हादसा किसान पथ रिंग रोड़ पर हुआ है. घटना के बाद पुलिस प्रशासन लोगों को अस्पताल पहुंचाने में लगा है।

गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे दिल्ली से बहराइच जा रही टूरिस्ट बस जैसे ही देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर बबुरी गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहा एक ट्रक अचानक बेकाबू होकर उससे टकरा गया. बस और ट्रक को काटकर घायलों को निकाला जा रहा है, सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्‍टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया है, मरने वालों में रहमान (42) पुत्र निजामुद्दीन निवासी आलापुर बाराबंकी के अलावा किसी अन्‍य यात्री की अभी तक शिनाख्‍त नहीं हो सकी है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में 27 लोग घायल हो हुए हैं. इनमें कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और राहत-बचाव कार्य में जुट गई, मौके पर एक जेसीबी भी पहुंची है. इसकी मदद से बस और ट्रक को अलग-अलग किया जा रहा है. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस और ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए. बस और का अगला हिस्सा पूरी तरह से कबाड़ बन चुका है. पुलिस अब पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा किस वजह से हुआ है।

Back to top button