Lakhimpur Kheri Violence : पीछे से आई जीप और किसानों को कुचलते हुए निकल गई – Video
लखनऊ – लखीमपुर खीरी का एक नया वीडियो सामने आने के बाद बवाल बढ़ गया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रविवार को हुई घटना में किसानों को पीछे से रौंदते हुए जीप आगे बढ़ गई है. वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है. यूपी कांग्रेस और आप सांसद संजय सिंह समेत तमाम नेताओं ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
क्या इसके बाद भी कोई प्रमाण चाहिये?
देखिये सत्ता के अहंकार में चूर गुंडे ने किसानो को अपनी गाड़ी के नीचे कैसे रौंदकर मार दिया कुछ चैनल ज्ञान दे रहे थे मंत्री का बेटा जान बचाने के लिए भागा।#किसान_हत्यारी_भाजपा pic.twitter.com/D9Mb4Iu7qm— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 4, 2021
वीडियो में साफ दिख रहा है कि किसान हाथों में झंडों लिए आगे बढ़ रहे हैं. तभी एक जीप इसी बीच हूटर बजाते पीछे से आती है और कई लोगों को रौंद कर चली जाती है. जीप के पीछे एक एसयूवी कार भी निकलते हुए देखी जा सकती है. तेज रफ्तार जीप की चपेट में आने से कई लोग चोटिल हो गए. एक बुजर्ग जीप की टक्कर के बाद बोनट पर उछल गए और फिर जमीन पर गिर पड़े. अचानक हुई घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. कोई कुछ समझ ही नहीं सका.
न तो कोई किसान 'उपद्रव' मचा रहा था,
न ही कोई किसान 'गाड़ी' पर पथराव कर रहा थामंत्री का बेटा अपने बाप के आदेश का पालन कर रहा था । किसानों को बेरहमी से पीछे से कुचल रहा था,
अब सब कुछ सामने है । शर्म करो नरेंद्र मोदी..
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 4, 2021
जिस हैकर ने WhatsApp को उड़ाया है क्या वह हमेशा के लिए इसे ख़त्म नहीं कर सकता?
काश…
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) October 4, 2021