x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Aryan Khan drug case : NCB को पूछताछ में जानें आर्यन ने क्या बताया? क्रूज के CEO को भेजा गया समन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में नया अपडेट सामने आया है. एनसीबी अब क्रूज के CEO से पूछताछ करेगी. इसलिए एनसीबी ने CEO को दूसरा समन भेजा है. शिप पर रेड के दिन NCB के कई मुखबिर पोर्ट के बाहर खड़े थे. जो NCB को टारगेट की फोटो क्लिक कर भेज रहे थे. उन्होंने ही अरबाज और शाहरुख के बेटे आर्यन की फोटो क्लिक कर NCB टीम को भेजी. तभी दोनों को NCB ने धर दबोचा.

शिप से जुड़े अधिकारियों से 2 अक्टूबर यानी रेड वाले दिन का शिप का मेनिफेस्टो मांगा गया है जो आज NCB को मिलेगा. इस मेनिफेस्टो में शिप में आने वाले हर शख्स की पूरी डीटेल होगी, जिसमें रूम नंबर, उनके आईकार्ड, मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी मौजूद रहेगी. वहीं शिप के अधिकारियों से शिप के तमाम CCTV की फुटेज भी मांगी गई है. आर्यन खान ने एनसीबी की पूछताछ में बताया कि ”मेरे पापा एक साथ अभी तीन-तीन फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. उनकी फिल्म पठान को लेकर वो बहुत मेहनत कर रहे हैं. उन्हें कई कई घंटे उसके लिए मेकअप करना होता है. मेरे पापा इतने बीजी रहते है कि कई बार मुझे उनसे मिलने के लिए पापा की मैनेजर पूजा से अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है. तब जाकर मैं पापा से मिल पाता हूं.”

आर्यन ने बताया कि उन्होंने फिल्ममेंकिग का कोर्स किया हुआ है, विदेश में भी स्टडी की है. नेजल ड्राप की मांग कोर्ट से आर्यन के लिए की गई थी जो उसे उपलब्ध कराई गई है. आर्यन ने अपने हाथ से करीब 4 पेज का अपना बयान NCB के सामने लिखा है. आर्यन खान को अभी बेल नहीं मिली है. सोमवार को किला कोर्ट ने आर्यन की कस्टडी को तीन दिन के लिए और बढ़ाया. दूसरी तरफ, शाहरुख खान के घर पर लगातार बॉलीवुड सितारों का जाना लगा हुआ है.

आर्यन ने दावा किया है कि उसने क्रूज पर जाने के लिए एक भी पैसा नहीं दिया और न ही उसने किसी ऑर्गनाइजर को पहले से जानने की बात स्वीकार की है. बयान के मुताबिक़ आर्यन के पास से प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद नहीं हुई थी. दोस्त को इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उसके पास 6 ग्राम चरस थी. हालांकि आर्यन खान पर NDPC 8 C, 20 B, 27 और 35 की धाराएं लगाई गई हैं. इन धाराओं के तहत ड्रग्स का सेवन करना, जानबूझकर ड्रग्स लेना और ड्रग्स खरीदने जैसी चीजें आती हैं.

Back to top button