Close
बिजनेस

9 साल में सबसे महंगा हुआ CNG, जानिए नए दाम

नई दिल्ली – देश के बड़े शहरों में गैस डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मुताबिक, नेचुरल गैस की कीमतें 62 फीसदी तक महंगी होने की वजह से CNG और PNG के दाम बढ़े है। साल 2012 के बाद CNG कीमतों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी हुई है। शनिवार से दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 2.28 रुपये प्रति किलोग्राम, जबकि नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में 2.55 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो गई।

वहीं, लोगों के घर तक पाइप के जरिए पहुंचने वाली पीएनजी के दाम 2.10 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ाए गए हैं। बता दें कि सरकार हर छह महीने में नेचुरल गैस की कीमतें तय करती है. इस बार कीमतें बढ़ी है। जबकि, इससे पहले 1 अप्रैल को सितंबर तक के लिए घरेलू प्राकृतिक गैस का दाम 1.79 डॉलर प्रति mmBtu पर जस-का-तस रखा गया था।

Back to top button