Close
टेक्नोलॉजीबिजनेस

54,900 रुपए का Apple iPhone 11 सेल में मिल रहा 38,999 में! हाथ से ना जाने दे इतनी बड़ी डील

नई दिल्ली – अमेजन पर 3 अक्टूबर से ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू होने वाली है है. प्राइम मेम्बर्स को एक दिन पहले, यानी 2 अक्टूबर से इस सेल का लाभ उठाने का मौका मिल जाएगा. अमेजन की इस सेल में स्मार्टफोन्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटमों के साथ-साथ हर तरह के प्रोडक्ट्स पर छूट मिल रही है. कई सारे ऐसे प्रोडक्ट्स, जिन्हें आप उनकी कीमत की वजह से नहीं खरीद पा रहे थे, इस सेल में खरीद सकते हैं. आइए ऐसे ही एक प्रोडक्ट पर चल रहे ऑफर के बारे में जानते हैं.

एप्पल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन का यह मॉडल, iPhone 11 आपको 38,999 रुपये में मिल रहा है. आपको बता दें कई इसकी असली कीमत 54,900 रुपये है और इसका मतलब है कि आपको अमेजन 15,901 रुपये की छूट दे रहा है. 64GB वाले इस वेरिएंट पर चल रहे एक्सचेंज ऑफर से आप 12,550 रुपये तक की बचत और कर सकते हैं. आपको इस डील में कई सारे बैंक ऑफर और कैशबैक के भी मौके मिलेंगे. इस फोन को आप नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

एप्पल ने iPhone 11 को 6.1-इंच के एफएचडी+ रेसोल्यूशन और 2.5D टेम्पर्ड ग्लास पर्टेक्शन के साथ लॉन्च किया था. एप्पल की A13 बायोनिक चिप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में आपको 12MP का डुअल रीयर कैमरा, 12MP का फ्रंट कैमरा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी. यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है यानी 2 मीटर पानी में भी यह खराब नहीं होगा. साथ ही, इसकी बाटेरी की बात करें तो यह iPhone 11 3,110mAh की बैटरी यूनिट के साथ आता है. इसमें आपको 5G सेवाओं की सुविधा भी मिलेगी.

आपको बता दें कि iPhone 11 पर इस तरह की छूट दोबारा मिलना काफी मुश्किल है इसलिए इससे पहले कि ये स्मार्टफोन बिक जाए, आप तुरंत अमेजन का एप डाउनलोड करें और इस फोन को खरीदें. एप्पल के बाकी फोन्स और अन्य ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर भी आपको कमाल के ऑफर मिलेंगे.

Back to top button