वरिष्ठ नागरिक के लिए सरकार लेके आयी SACRED जॉब पोर्टल
नई दिल्ली – देश में सीनियर सिटीजन के लिए एक अच्छी खबर है। ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र को आगे लेकर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार देश के वरिष्ठ नागरिको को एक अनोखा तौफा देने जा रही है। सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक ऐसा रोजगार एक्सचेंज खोलने जा रही है जिनके द्वारा उनको नए सिरे से नौकरी दिलाने की कोशिश की जाएगी।
काम के अवसर चाहने वाले वरिष्ठ नागरिक 1 अक्टूबर से अपनी तरह के पहले समर्पित रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करा सकेंगे। यह एक्सचेंज 1 अक्टूबर यानी शुक्रवार से ही शुरू होगा। 60 साल से ऊपर के जो लोग नौकरी करना चाहते है, वे 1 तारीख से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (MoSJ&E) की अगुवाई में खुल रहे सीनियर एबल सिटीजन्स फॉर री-एम्प्लॉयमेंट इन डिगनिटी (Sacred) पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
इस पोर्टल को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है। इस पोर्टल का पूरा नाम सीनियर एबल सिटीजन फॉर रि-एम्प्लॉयमेंट इन डिग्निटी (SACRED) है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय सहित उद्योग संघों तक पहुंच गया है। प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए, मंत्रालय ने विभिन्न उद्योग संघों जैसे फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की), एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम), और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) को अपनी बोली में लिखा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए नौकरी की अधिक संभावनाएं लाने के लिए।
यह एक इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म होगा जिस पर स्टेकहोल्डर एक-दूसरे से वर्चुअली मिलेंगे और रोजगार के अवसर पर बात कर सकेंगे। मंत्रालय ने CII, Ficci और Assocham जैसे इंडस्ट्री चैंबर को भी लेटर लिखकर यह कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों को रोजगार हासिल करने में मदद करें। योग्य वरिष्ठ नागरिक नौकरी खोजने के लिए पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। उन्हें शिक्षा योग्यता, कार्य अनुभव और रुचि के क्षेत्रों जैसे विवरण दर्ज करने की आवश्यकता होगी। भर्ती करने वालों के लिए, विशिष्टताओं और आवेदकों के लिए पात्रता मानदंड के साथ नौकरियां पोस्ट की जाएंगी।
औसत जीवन प्रत्याशा यानी जीने की उम्र में बढ़ोतरी होने की वजह से देश में वरिष्ठ नागरिकों की संख्या काफी बढ़ रही है, ऐसे में इस तरह का एक्सचेंज काफी कारगर साबित हो सकता है। एक अनुमान के अनुसार साल 2001 के 7.6 करोड़ के मुकाबले साल 2011 में सीनियर सिटीजन की संख्या बढ़कर 10.4 करोड़ हो गई है। साल 2050 तक देश में वरिष्ठ नागरिकों का जनसंख्या में अनुपात बढ़कर 20 फीसदी तक हो जाने का अनुमान है।
सरकार ने सीनियर सिटीजन के लिए एक देशव्यापी टोल फ्री हेल्पलाइन 14567 की शुरुआत की है जिसे ‘एल्डर लाइन’ कहा जाता है। इस फोन लाइन पर सीनियर सिटीजन को पेंशन, कानूनी मसलों, भावनात्मक सपोर्ट, उत्पीड़न से बचाव के लिए मदद, बेघर होने पर मदद आदि सहयोग मिलता है।