मुंबई – संजय लीला भंसाली ने कुछ वक़्त पहले एक वेब सीरीज़ हीरामंडी का एलान किया था, जिसका निर्माण नेटफ्लिक्स के लिए किया जा रहा है। मगर, इस सीरीज़ ने पाकिस्तान के कुछ सेलेब्स को नाराज़ कर दिया है। हीरामंडी लाहौर का एक रेड लाइट एरिया है और यह वेब सीरीज़ यहां रहने वाली तवायफ़ों के जीवन पर आधारित है।
We've created a magical world and we cannot wait for you to experience it! ❤️✨ #TUDUM@NetflixIndia #Heeramandi #SanjayLeelaBhansali pic.twitter.com/5gX7jUtU8t
— BhansaliProductions (@bhansali_produc) September 26, 2021
हीरामंडी संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस सीरीज़ के एलान के बाद से ही पाकिस्तान के सेलेब्स इसको लेकर सोशल मीडिया में अपनी बात रख रहे हैं। हीरामंडी पीरियड वेब सीरीज़ है, जिसकी कहानी आज़ादी से पहले के भारत में स्थापित है यानी उस दौर में जब पाकिस्तान अलग नहीं हुआ था और लाहौर भी भारत का हिस्सा था। पाकिस्तानी सेलेब्स को दिक्कत इसी बात से है कि पाकिस्तान में मौजूद ऐतिहासिक विरासत को वहां की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री क्यों एक्सप्लोर नहीं कर रही।पाकिस्तानी एक्ट्रेस उशना शाह ने इसको लेकर कई ट्वीट्स किये।