Video : रोहित शर्मा की खेल भावना ने जीता दिल, केएल राहुल के खिलाफ अपील वापस ली
मुंबई – मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2021 के 42वें मुकाबले के दौरान खेल भावना का शानदार उदाहरण देखने को मिला. दरअसल मुंबई ने केएल राहुल के खिलाफ रन आउट की अपील की थी, जिसे कुछ ही सेकंड में कप्तान रोहित शर्मा ने वापस ले लिया. पंजाब की पारी के छठे ओवर में राहुल नॉन स्ट्राइक छोर पर थे, जबकि विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल स्ट्राइक पर थे.
— Simran (@CowCorner9) September 28, 2021
क्रुणाल की गेंद पर गेल से सीधा शॉट मारा, जो केएल राहुल के पैर से लगकर क्रुणाल की तरफ आई. गेंद लगने से सिंगल लेने के लिए क्रीज से बाहर निकले राहुल थोड़ा लड़खड़ा गए और तेजी से क्रीज में लौटने की कोशिश की. तभी क्रुणाल ने गेंद को स्टंप पर मारा और रन आउट की अपील की. अंपायर ने थर्ड अंपायर को इशारा किया ही था कि रोहित ने इस अपील को वापस ले लिया. रोहित की इस भावना ने हर किसी का दिल जीत लिया. हालांकि यह करीबी मामला हो सकता था. ऐसे में मुंबई की टीम अपना रिव्यू भी गंवा सकती थी.
क्रुणाल भी रिव्यू को वापस लेने का इशारा करते हुए नजर आए. रोहित के इस कदम की राहुल ने भी सराहना की और थम्स अप किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया.