x
बिजनेस

बेस्ट पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा कमा सकते है पैसा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं बैंक की तरह हमारे देश में पोस्ट ऑफिस भी कई सारी सेविंग स्कीम चलाता है। इन सेविंग स्कीम से लोगों को पैसे की बचत करने में आसानी होती है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2021 से जुड़ी है सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में आवेदन करने की प्रक्रिया, उद्देश्य, पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के प्रकार, पात्रता, लाभ आदि।

– पोस्ट ऑफिस की यह निवेश योजना काफी पॉपुलर है. पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश पर फिलहाल सालाना आधार पर 6.8 फीसदी ब्याज मिलता है. इसमें ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में जमा राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर छूट मिलती है. इस योजना में आप 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं.

– पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में, एक तय अवधि के लिए एकमुश्त पैसा आप लगा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट में एक से पांच साल तक निवेश करने की सुविधा है. इसमें आप निश्चित रिटर्न और ब्याज भुगतान का फायदा लेते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट चार मेच्योरिटी अवधि- एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल के लिए ओपन कर सकते हैं. इस स्कीम में आपको आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं.

– NPS एक रिटायरमेंट प्लान है. इसे केंद्र सरकार ने शुरू किया था. आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक की छूट का फायदा भी ले सकते हैं. इसमें 6 अलग-अलग फंड में निवेश की सुविधा है. इसमें निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं है. सरकार की इस स्कीम में आप 500 रुपए निवेश का भी इंवेस्टमेंट कर सकते हैं. इस योजना के तहत रिटायरमेंट के वक्त कर्मचारी को एकमुश्त राशि मिल जाती है.

– अपनी बेटियों के भविष्य को सिक्योर करने के लिए सुकन्‍या समृद्धि योजना एक बेस्ट ऑप्शन है. इस स्कीम में आपको अभी 7.6 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. यह आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत 1.5 रुपए तक के निवेश पर कर में कटौती का लाभ भी देता है.

– छोटे स्तर पर निवेश के लिए यह एक अच्छा विकल्प है. इस बचत स्कीम पर अब 6.9 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. बता दें इसमें रिटर्न तो बेहतर मिलेगा लेकिन इस पर टैक्स की छूट नहीं मिलती है. इसके साथ ही पहले 113 महीने में मैच्योर होता था, जिसे अब 124 महीने कर दिया गया है. किसान विकास पत्र में न्‍यूनतम 1000 रुपए जमा किया जा सकता है. वहीं, अधिकतम निवेश की इसमें कोई सीमा नहीं है.

– पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन्स को भी स्पेशल सुविधा देता है. इस योजना के तहत 7.4 फीसदी ब्याज दर मिलता है. यह योजना 60 या उससे ज्यादा उम्र वाले लोगों को लाभ देने के लिए शुरू की गई थी. इस योजना के तहत पांच साल के लिए निवेश किया जाता है. इसमें आप मिनिमम एक हजार रुपए जमा कर सकते हैं और अधिकतम 15 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के तहत निवेश पर टैक्स की छूट मिलती है.

– पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम में निवेश करना सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) 15 साल की लंबी अवधि वाली निवेश योजना है, इसमें फिलहाल वार्षिक 7.1 फीसदी कंपाउंड ब्याज मिलता है. इस योजना से जुड़ने की कोई भी न्यूनतम या अधिकतम उम्र सीमा नहीं है. पीपीएफ में आप 500 रुपए से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें अधिकतम सालाना राशि 1.5 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है. इस योजना में आयकर कानून की धारा 80सी के तहत पीपीएफ में निवेश और उस पर मिलने वाले ब्याज करमुक्त होता है.

Back to top button