x
आईपीएल 2022खेल

IPL 2021 : मुंबई इंडियंस पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा, करो या मरो की स्थिति


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की गाड़ी आईपीएल 2021 में बेहतरीन शुरुआत के बाद पटरी से उतरती दिख रही है. रोहित शर्मा की टीम 19 सितंबर से शुरू हुए आईपीएल 2021 (के फेज टू में लगातार तीन मैच हार गई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रविवार को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को 54 रन से धो डाला.

इस हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर खिसक गई है. उसके 10 मैच में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं. आईपीएल 2021 में क्रिकेट ने फिर करवट लेनी शुरू कर दी है. लीग के पहले फेज में मुंबई इंडियंस टॉप-2 टीमों की रेस में मजबूती से खड़ी थी और अब उसकी ख्वाहिश यही होगी कि किसी तरह टॉप-4 में जगह मिल जाए. यह अंतर सबकुछ महज 8-10 दिन के खेल में आया है. आईपीएल के फेज-1 में मुंबई ने अपने 7 में से 4 मैच जीते थे. फेज-2 में वह अपने तीनों मैच हार गई है.

आईपीएल 2021 की मौजूदा स्थिति देखें तो दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का प्लेऑफ में पहुंचना तय दिख रहा है. विराट कोहली की आरसीबी ने भी प्लेऑफ में पहुंचने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. वह पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर मजबूती से डटी है. ऐसे में अब सबसे दिलचस्प खेल चौथे नंबर के लिए हो गया है. इस नंबर के लिए मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइटराइडर्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स से कड़ा मुकाबला मिल रहा है.

मुंबई, कोलकाता, पंजाब और राजस्थान, इन चारों ही टीमों के पॉइंट टेबल में एक बराबर 8-8 अंक हैं. मुंबई, कोलकाता, पंजाब ने अब तक 10-10 मैच खेल लिए हैं. राजस्थान ने 9 मैच खेलकर ही अपने अंक 8 तक पहुंचा लिए हैं. इस तरह वह फिलहाल इन चारों टीमों में सबसे अच्छी स्थिति में है. 8-8 अंक वाली चार टीमों में पॉइंट टेबल पर सबसे ऊपर कोलकाता नाइटराइडर्स है. वह इन चार टीमों में अकेली है, जिसका रनरेट प्लस (0.322) में है. मुंबई, पंजाब और राजस्थान का रनरेट माइनस में है. मुंबई इंडियंस की स्थिति तो सबसे ज्यादा खराब है क्योंकि इन चारों टीमों में सबसे कम रनरेट (-0.551) उसी का है.

Back to top button