ब्रेकअप के बाद पार्टनर से करना चाहते हैं पैचअप? तो अपनाएं ये तरीके
मुंबई – प्यार इस दुनिया का एक ऐसा खूबसूरत एहसास है जो हर कोई महसूस करना चाहता है। जब हम किसी से प्यार करते हैं तो ऐसा लगता है कि दुनिया में सबकुछ बहुत खूबसूरत है। हालांकि हर रिश्ता जिस खूबसूरती के साथ शुरु हुआ हो वो आगे भी वैसा बना रहे जरुरी नहीं है। कभी –कभी रिश्तों में ऐसी उलझनें आने लगती है कि रिश्ते टूट जाते है।
ऐसे में ब्रेकअप के बाद वही दुनिया खराब लगने लगती है। कुछ लोगों को तो ऐसा लगता है कि वो अपने पार्टनर के बिना नहीं रह सकते ऐसे में ब्रेकअप के बाद वो फिर से पैचअप करने की कोशिश करते हैं। कई बार लोग फिर से पैचअप कर भी लेते हैं हालांकि ऐसा करना आसान नही होता।
– जब आप पूरी तरह से फैसला कर लें कि आपको फिर से पैचअप करना है तो उन्हें प्यार से दिल की बात बताएं। मैसेज के जरिए कैसे भी उनसे अपने मन की इच्छा जाहिर करें। उन्हें थोड़ा वक्त दें और प्यार का एहसास कराते रहें। धीरे-धीरे सब ठीक रहा तो आपको पैचअप करने में कोई परेशानी नहीं होगी और आप फिर से हैप्पी कपल बन जाएंगे।
– कई बार लोग ब्रेकअप से इतना दुखी हो जाते हैं कि आपने पार्टनर के बारे में खराब बातें बोलने लगते हैं या सोशल मीडिया पर खराब बातें लिखने लगते हैं। सबसे पहले तो ऐसा बिल्कुल मत करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो सामने वाला अगर आपसे दोबारा पैचअप के बारे में सोच भी रहा होगा तो आपसे दूर हो जाएगा। साथ ही अगर आप दोबारा रिश्ते में आना चाहेंगे तो आप दोनो के लिए ही ये अजीब स्थिति हो जाएगी।
– जब लोग ब्रेकअप करते हैं तो गुस्से में एक दूसरे को ब्लॉक कर देते हैं। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर से पैचअप करना चाहते हैं तो किसी म्यूचअल फ्रैंड की मदद ले सकते हैं। एक ऐसा इंसान जो आप दोनों का दोस्त हो। वो आपको और आपके पार्टनर को आपके रिश्ते के बारे में समझाएगा। ऐसे में आपका काम बन सकता है। हालांकि ऐसे इंसान से ही अपनी ये बात कहें जो इस मुद्दे की गंभीरता को समझता हो वरना आपकी बात बनाने की बजाय बिगड़ भी सकती है।
– अगर आप दोबारा पैचअप करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए पहले सामने वाले को थोड़ा वक्त दें। अगर आपका कुछ समय पहले ही ब्रेकअप हुआ तो तुरंत जल्दबाजी करना अच्छा नहीं रहेगा। हो सकता है कि आप पैचअप के लिए तैयार हों, लेकिन सामने वाले के मन में अभी भी इस रिश्ते को लेकर कड़वाहट हो। ऐसे में खुद को और अपने पार्टनर दोनों को थोड़ा वक्त दे। इसके बाद आप दोनों को ये फैसला करना में आसानी होगी।
– ब्रेकअप के बाद जब एक दूसरे की याद सताने लगती है तो कपल्स जल्दी से पैचअप करना चाहते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो पहले कुछ बातों पर ध्यान जरुर दें। पैचअप करने से पहले ध्यान से सोचे कि किस कारण से आपका रिश्ता टूटा था? भावनाओं में बहकर ऐसा फैसला करना आपके लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है। ऐसे में अपने दिल-दिमाग को पहले शांत करें और ये सोचें कि क्या आप दोबारा उस रिश्ते में खुश रह पाएंगे जितना पहले थे? या आपको सच में प्यार ही था या बस अट्रैक्शन की वजह से आप साथ थे? जब आप इन बातों को ध्यान से सोचेंगे तो आप फैसला कर पाएंगे कि आपको पैचअप करना है या नहीं।