x
भारत

भारत में त्‍योहारी सीजन के दौरान बड़े IED ब्‍लास्‍ट की फिराक में ISI


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में बड़ा आतंकी हमला करने की फिराक में है। देश की खुफिया एजेंसियों ने खतरे का अंदेशा जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि टिफिन बॉक्‍स में आईईडी रखकर किसी बड़े हमले को अंजाम दिया जा सकता है।

देश को दहलाने के लिए किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके में ब्‍लास्‍ट करने का प्‍लान किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, त्‍योहारों के सीजन को देखते हुए हमले का प्‍लान बनाया गया है। इसको अंजाम देने के लिए भारी संख्‍या में पाकिस्‍तानी आतंकी भारत में घुसपैठ करने की कोशिश भी कर सकते हैं। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही दिल्‍ली पुलिस ने पाकिस्‍तानी टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया था। पुलिस ने छह आतंकियों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से दो आतंकियों का पाकिस्‍तान में ट्रेनिंग दी गई है। हालांकि सबसे बुरी बात यह थी कि गिरफ्तार किए गए सभी 6 भारतीय थे और बहकावे में आकर अपने ही देश को दहलाने की साजिश रच रहे थे।

अफगानिस्‍तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी कैंप में हलचल बढ़ गई है। सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इनके मास्टरमाइंड भारत में आतंकियों को घुसपैठ कराने की साज़िशों में लग गए हैं। जानकारी के मुताबिक PoK में तीन नए टेरर कैंप को एक्टिव किया गया है जिससे अब टेरर कैम्प की संख्या 17 से बढ़ कर 20 हो गई है।

Back to top button