x
लाइफस्टाइल

Tattoo बनवाने से पहले जान लें 'इन' 6 बातों को, वरना हो सकता है खतरनाक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – वैसे टैटू बनवाना अपने आप में एक हिम्मत भरा कदम होता है. टैटू बनवाने से पहले तो खुद के मन को तैयार करना पड़ता है. हालांकि, अक्सर यह देखा गया है कि भारतीय परिवारों में टैटू बनवाने को लेकर मां-बाप बच्चों को विरोध ही करते हैं. इस समय उनको समझाना कई बार बहुत कठिन हो जाता है. इसका एक कारण यह भी है कि टैटू बनवाने को लेकर लोगों को बहुत कम जानकारी होती है.

चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप टैटू आसानी से बनवा सकते हैं. आपको कुछ ऐसे स्किन केयर टिप्स देने जा रहे है जो हर व्यक्ति को टैटू बनवाने से पहले और बाद में जरूर फॉलो करना चाहिए.

इन बातों का रखें खास ख्याल –

– बता दें टैटू बनवाने के 48 घंटे पहले से ही किसी भी नशीली चीज का सेवन बिलकुल भी ना करें. इसमें शराब और कैफीन भी शामिल है. बता दें यह दोनों चीजें खून को पतला करने काम करती है. इस कारण टैटू बनवाते समय आपका अधिक खून निकल सकता है.

– जानकारी के लिए बता दें टैटू बनवाने के कम से कम एक हफ्ते पहले और बाद तक रोजाना 3 से 4 लीटर पानी जरूर पीएं. इस तरह खुद को हाइड्रेट रखने से आपकी स्किन स्पॉट और लचीली होती है. इस कारण आपको टैटू बनवाते समय कम दर्द होगा.

– बता दें टैटू बनवाने से पहले भर पेट खाना जरूर खा लें. कम खाना खाने से चक्कर उल्टी जैसी समस्या हो सकती है. इसके साथ ही शरीर में शुगर लेवल कम हो सकता है. यह ज्यादा दर्द का कारण भी बन सकता है.

– बता दें टैटू बनवाने के बाद उस जगह को साफ रखें. याद रखें कि टैटू आपकी त्वचा में एक इंडेंटेशन है इसलिए इसमें संक्रमण का भी खतरा रहता है. टैटू बनवाने के बाद इसे कुछ देर अच्छे से ढककर रखें.

– टैटू बनवाने के बाद टैटू आर्टिस्ट से पूछकर उस जगह पर कोई क्रीम, तेल या पेट्रोलियम जेली जैसी कोई चीज जरूर लगाएं. इसका कुछ हफ्तों तक इस्तेमाल करें. इससे स्किन की नमी बरकरार रहेगी और उसे सुरक्षा भी मिलेगा.

– टैटू बनवाते समय आप ढीले और डार्क कपड़े पहनें. इससे आपको बैठकर टैटू बनवाते समय सुविधा रहेगी.

Back to top button