x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय ने अपने ही माता-पिता के खिलाफ दर्ज करवाया केस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – साउथ फिल्म इंडस्ट्री के थलापति विजय की गिनती साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स में होती है। विजय अपने अलग स्टाइल, डायलॉग डिलीवरी और एक खास अंदाज़ के लिए फैंस के बीच खासे फेमेस हैं। इस साल थलापति विजय की फिल्म ‘मास्टर’ रीलिज़ हुई थी, जिसने कोरोना महामारी के दौर में भी 200 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया था।

विजय के 45वें जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बीस्ट’ का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया था। रिलीज़ होते ही फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ था। थलापति विजय एक बार फिर खबरों में छाए हैं। हांलाकि वजह इस बार उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि माता-पिता के खिलाफ लिया गया लीगल एक्शन है। थलापति विजय ने अपने माता-पिता समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में शिकायत कर दीवानी मुकद्दमा दर्ज करवाया है। मद्रास हाईकोर्ट में दायर की गई इस शिकायत याचिका में विजय ने अपने पिता एसए चंद्रशेखर और मां शोबा समेत 11 लोगों को नामदर्ज करवाते हुए कोर्ट से अपील की है कि कि कोई भी उनके नाम का इस्तेमाल भीड़ इकट्‌ठा करने के लिए न कर पाए। अपने ही पेरेंट्स के खिलाफ केस दर्ज करवाने की वजह से विजय सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं।

दरअसल, ये पूरा विवाद एक पॉलिटिकल पार्टी को लेकर से जुड़ा हुआ है। दरअसल विजय के पिता एसके चंद्रशेखर ने कुछ समय पहले ही एक पॉलिटिक्ल पार्टी शुरू की थी, जिसका नाम ‘ऑल इंडिया थलापति विजय मक्कल इयक्कम’ रखा गया था। एसके चंद्रशेखर ने अपने एक रिश्तेदार पद्मनाभन को इस पार्टी का प्रेसिडेंट, पत्नी शोबा को कोषाध्यक्ष घोषित किया था, जबकि उन्होने खुद पार्टी के महासचिव का पद लिया। पिता द्वारा बनाई गई इस पॉलिटिकल पार्टी से थलापति विजय ने खुद को अलग रखा है। कुछ वक्त पहले ही विजय ने एक बयान जारी कर साफ कर दिया था कि उनका इस चुनावी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। साथ विजय ने अपने फैंस से ये भी अपील की थी कि वो इस पार्टी से सिर्फ उनके नाम के लिए नहीं जुड़े। अब विजय ने अपने माता-पिता समेत 11 लोगों के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज करवा दी है। इस मामले की सुनवाई मद्रास हाईकोर्ट में 27 सितंबर को होगी।

Back to top button