x
भारतविज्ञान

टाटा मोटर्स ने देश में सफारी के गोल्ड एडिशन को किया लॉन्च


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टाटा मोटर्स ने देश में फ्लैगशिप SUV, सफारी के गोल्ड एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। व्हाइट गोल्ड प्रीमियम फ्रॉस्ट व्हाइट रंग से लिया गया है, जिसमें काले और सफेद रंग के अपोजिट फिनिश है। इस वैरिएंट में ब्लैक रूफ है जो इसे यूनिक डुअल-टोन लुक देती है। इसे जोड़ने पर, वाहन को मोंट ब्लांक मार्बल फिनिश मिड पैड के साथ बहुत ही छोटा सुनहरा टच मिलता है।

ब्लैक गोल्ड एडिशन कॉफी बीन से प्रेरित ब्लैक एक्सटीरियर के साथ-साथ रेडिएंट गोल्ड एक्सेंट के साथ आता है। ब्लैक गोल्ड के इंटीरियर के पूरे केबिन में डार्क मार्बल फिनिश मिड पैड और गोल्डन ट्रीटमेंट के कॉम्बिनेशन के साथ दी गई है। एक्सटीरियर में गोल्ड टच परफैक्ट कॉम्बिनेशन मिलता है। सफारी के नए गोल्ड एडिशन में 18 इंच के चारकोल ब्लैक अलॉय व्हील हैं। फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको वही 8.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो iRA ऐप बेस्ड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है।

टाटा सफारी गोल्ड एडिशन की कीमत 21.89 लाख रुपए तय की गई है। ये एडिशन दो खास कलर ऑप्शन- व्हाइट गोल्ड और ब्लैक गोल्ड में पेश किया गया है।टाटा सफारी का गोल्ड वैरिएंट पहले जैसा ही है। SUV वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर और एक प्रीमियम हरमन ट्यून्ड JBL साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है।

Back to top button