x
आईपीएल 2022खेल

CSK Vs PBKS : माही PBKS के खिलाफ धमाल मचाने को तैयार, अपने नाम दर्ज करेंगे ये रिकॉर्ड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आईपीएल 2022 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए बेहद खास है. आज वह जैसे ही मैदान पर उतरेंगे, तो टी-20 क्रिकेट में व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर लेंगे. धोनी यह कीर्तमान बनाने वाले रोहित शर्मा के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर होंगे.

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही है. सीएसके ने अब तक 2 मैच खेले हैं, जिनमें उसे हार का सामना करना पड़ा. साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले 40 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ओपनर मैच में 38 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं दूसरे मुकाबले में धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 6 गेंदों पर नॉट आउट 16 रन बनाए थे.

पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को खेला जाने वाला मैच एमएस धोनी के टी20 करियर का 350वां मुकाबला होगा. वह रोहित शर्मा के बाद भारत के लिए 350 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. धोनी अब तक 349 टी20 मैच खेल चुके हैं. जहां तक रोहित शर्मा की बात है तो हिटमैन ने 372 टी20 मुकाबले खेले हैं. वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले क्रिकेटर हैं.

सबसे ज्यादा टी20 मैच
रोहित शर्मा- 372
एमएस धोनी- 349
सुरेश रैना- 336
दिनेश कार्तिक- 329
विराट कोहली- 328

Back to top button