Close
भारतराजनीति

Gujarat Cabinet : आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, ‘इन’ नए चेहरों को मिल सकता है मौका

अहमदाबाद – गुजरात में कल होने वाला भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल का शपथग्रहण टल गया था। अब आज दोपहर डेढ़ बजे ये कार्यक्रम किया जाएगा। माना जा रहा है कि 90 फीसदी पुराने मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। नई कैबिनेट में जगह नहीं मिलने की खबर से खफा कैबिनेट के चार मंत्री पूर्व सीएम रूपाणी के घर पहुंचे थे। मंत्री मंडल में कई नये चेहरों को जगह मिल सकती है। एक या दो महिलाओं को भी मौका मिलेगा।

भूपेंद्र कैबिनेट में नरेश पटेल की एंट्री तय है। खुद नरेश पटेल ने बताया है कि उन्हे थोड़ी देर पहले ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने फोन किया और उन्हे कैबिनेट शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया। नरेंद्र पटेल काफी उत्साहित और खुश हैं। पटेल ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल में मेरे जैसे व्यक्ति को शामिल करने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा का आभारी हूंं।

ये है संभावित मंत्रियों की लिस्ट जो हो सकते हैं नए कैबिनेट का हिस्सा –

अहमदाबाद
राकेश शाह (व्यापारी)
जगदीश पांचाल (बख्शीपंच)
जगदीश पटेल
कनू पटेल

वडोदरा शहर
मनीषा वकील (दलित)
केतन इनामदार (बख्शीपंच)

सूरत शहर
कांती बल्लार
हर्ष संघवी (व्यापारी)
मोहन ढोलिया (आदिवासी)

राजकोट शहर
अरविंद रायानी

भावनगर शहर
जीतू वाघानी
केशु नाकरानी

खेड़ा – अर्जुन सिंह चौहान (ठाकोर)

मेहसाणा – ऋषिकेश पटेल

कच्छ – प्रद्युम्न सिंह जडेजा (क्षत्रिय)

वलसाड – अरविंद पटेल (आदिवासी)

नवसारी – नरेश पटेल (आदिवासी), पीयूष देसाई (ब्राह्मण)

भरूच – अरुण सिंह राणा (क्षत्रिय), दुष्यंत पटेल

पंचमहल – सीके राउलजी (क्षत्रिय)

संतरामपुर– कुबेर डिंडोर

मजूरा (सूरत) – हर्ष संघवी पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री, भाजयुमो

जानकारी के मुताबिक ईश्वर पटेल, ईश्वर परमार, बचु खाबड़, वासण आहीर योगेश पटेल ने रुपाणी से मुलाकात की है।

Back to top button