अहमदाबाद – गुजरात में हाल ही में हुए नेतृत्व बदलाव के बाद मंगलवार को कैबिनेट विस्तार पर भी मुहर लग सकती है। इस बीच गुजरात से लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, नए चेहरों को लेकर पेच बन रहा है। पहले मंत्रियों का शपथग्रहण दोपहर में होना था, जिसे शाम तक के लिए टाल दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र पटेल पूरे मंत्रिमंडल में बदलाव चाहते हैं, जिसपर अंदरूनी कलह बढ़ गई है। बता दें कि रविवार को विजय रूपाणी के इस्तीफा देने के बाद विधायक भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाने का निर्णय लिया गया था। सोमवार को उन्होंने राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। खबरें आई थी कि राज्य में मंत्री पद पाने की कोशिश में लगे कुछ नेताओं ने पटेल से मुलाकात भी की थी।