x
आईपीएल 2022खेल

IPL 2021 : KKR के खिलाफ नीली जर्सी में उतरेगी RCB, जानें क्यों


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में होने हैं। इस पहले चरण में लीग में कुल 29 मुकाबले खेले गए। आगे के सभी मैच संयुक्‍त अरब अमीरात में किया जाएगा। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने दिल को छू लेने वाला फैसला किया है। कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आरसीबी की टीम 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में नीली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी।

यह नीली जर्सी पीपीई किट के कलर से मिलती है। आरसीबी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी गई है। आरसीबी ने ट्वीट किया, ‘हम ब्लू किट में सम्मानित महसूस कर रहे हैं- जो फ्रंटलाइन योद्धाओं के पीपीई किट के रंग से मिलता है, ताकि कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने के दौरान उनकी अमूल्य सेवा को सम्मान दिया जा सके।’

आरसीबी ने साथ ही एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी ब्लू जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। एबी डिविलियर्स ने इस वीडियो में कहा, ‘सालों से आप हमें पर्यावरण के प्रति विशेष कार्य के लिए हरी जर्सी पहनकर खेलते देखा होगा। लेकिन, इस बार हम ब्लू जर्सी पहनकर उतरेंगे, जो पीपीई किट के रंग से मिलती है। पीपीपी किट को इस पूरी आपदा के दौरान कोरोना वॉरियर्स ने पहना था।’

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button