IPL 2021 : KKR के खिलाफ नीली जर्सी में उतरेगी RCB, जानें क्यों

नई दिल्ली – आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में होने हैं। इस पहले चरण में लीग में कुल 29 मुकाबले खेले गए। आगे के सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने दिल को छू लेने वाला फैसला किया है। कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आरसीबी की टीम 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में नीली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी।
RCB has identified key areas where much needed help is required immediately in healthcare infrastructure related to Oxygen support in Bangalore and other cities, and will be making a financial contribution towards this. pic.twitter.com/jS5ndZR8dt
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 2, 2021
यह नीली जर्सी पीपीई किट के कलर से मिलती है। आरसीबी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी गई है। आरसीबी ने ट्वीट किया, ‘हम ब्लू किट में सम्मानित महसूस कर रहे हैं- जो फ्रंटलाइन योद्धाओं के पीपीई किट के रंग से मिलता है, ताकि कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने के दौरान उनकी अमूल्य सेवा को सम्मान दिया जा सके।’
आरसीबी ने साथ ही एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी ब्लू जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। एबी डिविलियर्स ने इस वीडियो में कहा, ‘सालों से आप हमें पर्यावरण के प्रति विशेष कार्य के लिए हरी जर्सी पहनकर खेलते देखा होगा। लेकिन, इस बार हम ब्लू जर्सी पहनकर उतरेंगे, जो पीपीई किट के रंग से मिलती है। पीपीपी किट को इस पूरी आपदा के दौरान कोरोना वॉरियर्स ने पहना था।’