x
टेक्नोलॉजीबिजनेस

Nokia ने भारत में लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन Nokia C01 Plus


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – Nokia C सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Nokia C01 Plus भारत में उपलब्ध है. कंपनी ने ऐलान किया है कि इसकी बिक्री देश में शुरू की जा रही है. Nokia C01 Plus की कीमत 5,399 रुपये रखी गई है. इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जाएंगे. Nokia C01 Plus में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्टफोन Android 11 (गो एडिशन) पर चलता है. यानी इसमें आपको स्टॉक एंड्रॉयड वाला ही एक्स्पीरिएंस मिलेगा.

क्या कहा कंपनी ने –
कंपनी ने कहा है कि इसमें 2 साल तक लगातार सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे. कंपनी ने कहा है कि ये फोन ड्यूरेबल भी है, क्योंकि मजबूती चेक करने के लिए इसका ड्रॉप, ट्विस्ट और हीट टेस्ट किया गया है. Nokia C01 Plus उन लोगों के लिए पेश किया गया है जो फीचर फोन से स्मार्टफोन में स्विच कर रहे हैं. इसलिए कंपनी ने इसके लिए रिलायंस रिटेल के साथ पार्टनर्शिप भी की है.

नोकिया के मुताबिक जिय यूजर्स को 10% इंस्टैट प्राइस सपोर्ट मिलेगा. नोकिया फोन्स बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट सनमीत कोचर ने कहा है कि नोकिया C सीरीज पोर्टफोलियो लोगों को इस सेग्मेंट में एक अफोर्डेबल ऑप्शन देता है. Nokia C01 Plus में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है जिसमें HDR सपोर्ट भी है. सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए भी फ्रंट कैमरा में फ्लैश दिया गया है.

Nokia C01 Plus में 3,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि ये स्मार्टफोन फुल चार्ज करमे के बाद पूरे दिन का बैकअप देगा. Nokia C01 को कंपनी ने भारत में ब्लू और पर्पल वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें 2GB रैम के साथ 16GB की स्टोरेज दी गई है.

Back to top button