x
खेल

T20 World Cup : रोहित के साथ क्या कोहली करेंगे ओपनिंग?, क्या है टीम इंडिया का गेम प्लान, जानिए चीफ सेलेक्टर ने क्या कहा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति की बुधवार को मुंबई में हुई बैठक में भारतीय स्क्वॉड का चयन किया गया। टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में खेला जाएगा। इसका फाइनल 14 नवंबर को होगा।

टीम में रोहित शर्मा का नाम बतौर ओपनर तो तय है। लेकिन, उनका जोड़ीदार कौन होगा?. क्या केएल राहुल टी20 विश्व कप में यह भूमिका निभाएंगे या विराट कोहली (Virat Kohli) इस रोल में नजर आ सकते हैं। क्योंकि भारतीय कप्तान पारी की शुरुआत करने की इच्छा जता चुके हैं। हालांकि, चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की इसे लेकर सोच थोड़ी अलग है।

टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद जब चीफ सेलेक्टर से ओपनिंग जोड़ी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। यह टीम इंडिया की मुख्य ओपनिंग जोड़ी होगी। वहीं, कप्तान कोहली के ओपनिंग करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी सेलेक्टर्स का यह मानना है कि विराट मध्यक्रम में टीम की बल्लेबाजी की धुरी हैं। विराट टीम के सबसे अहम बल्लेबाज हैं। जब वो मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं, तो पूरी टीम उनके इर्द-गिर्द खेलती हैं। हालांकि, अगर वक्त की जरूरत है और टीम मैनेजमेंट यह सोचता है कि विराट को ओपनिंग करनी चाहिए तो यह फैसला उन्हें लेना है। लेकिन, अभी के लिए हमारे पास तीन ओपनर हैं- रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन।

विराट ने अब तक 90 टी20 में 52 से ज्यादा के औसत से 3159 रन बनाए हैं। उन्होंने 8 टी20 में ओपनिंग करते हुए 278 रन बनाए हैं। 80 रन की नाबाद पारी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जो उन्होंने इसी साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी।

Back to top button