x
खेल

IND vs ENG : इंग्लैंड को बुरी तरह हराने के बाद जसप्रीत बुमराह ने बताई टीम इंडिया की खासियत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

ओवल – टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट (Oval Test) जीत लिया। वो भी 157 रन से। ये जीत ऐतिहासिक है क्योंकि इस मैदान पर भारत को पूरे 50 साल बाद दूसरी बार जीत हासिल हुई है। जसप्रीत बुमराह ने ओवल टेस्ट में आखिरी दिन दो बल्लेबाजों को आउट किया और भारत को 157 रन से जीत दर्ज करने में मदद की। इंग्लैंड को हराने के बाद उन्होंने कहा कि ‘हम अच्छी बातों पर ध्यान देते हैं। हम जिन चीजों को काबू कर सकते हैं उन्हीं पर ध्यान लगाते हैं और हम ऐसे लोगों की एक टीम है जो बहुत खुश रहते हैं और मस्ती करते हैं न कि हर समय हर चीज में कमियां ढूंढ़ते रहते हैं।’

बुमराह ने कहा कि टीम ने बाहरी शोर को पूरी तरह बंद कर दिया और जब पहली पारी में स्कोर सात विकेट पर 127 रन था तब भी चिंता नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘हां, विकेट नया था और हमने पहली पारी में ज्यादा रन नहीं बनाए। लेकिन, टीम के रूप में हम डिगे नहीं और बहुत सी बातें जो कही और लिखी जा रही थी उनके बारे में ज्यादा सोचा नहीं। हम आखिरी तक लड़ना चाहते थे और यही जज्बा दिखाना चाहते थे। बाहर जो चल रहा था उससे बाद में निपटा जा सकता है।’ उन्होंने आगे कहा- टेस्ट क्रिकेट में कुछ भी आसान नहीं होता। हालांकि यह अच्छा विकेट था ऐसे में सही जगह पर बॉलिंग करना जरूरी था। हमने तय किया कि यदि पिच बहुत सपाट होगा तो भी हमें लंबे समय तक दबाव बनाकर रखना है। हमने पहले घंटे में काफी दबाव बनाया और हमें महसूस हुआ कि यह फ्लैट विकेट है और हमारा काम खेल को हाथ फिसलने नहीं देने का है और ऐसा करके हम खुश हैं।

उन्होंने कहा, ‘जब आप टेस्ट मैच खेलते हैं तो यह नहीं देखते कि पहले क्या हुआ है या कितने ओवर फेंके जा चुके हैं क्योंकि अभी टीम के लिए काम करना जरूरी रहता है। मैं देश के लिए सबसे बड़े फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं इसलिए जिम में कड़ी मेहनत करता हूं, अपनी डायट पर ध्यान देता हूं। मैं अच्छे से तैयारी करता हूं और मेरे पास काफी ताकत है इसलिए जब मैं जोर लगाना चाहता हूं ऐसा कर सकता हूं। अभी आईपीएल या वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रहा। क्योंकि इससे आप मानसिक रूप से थक जाते हैं।’

Back to top button