खेल
Tokyo Paralympics : भारत को मिला एक और मेडल, प्रवीण कुमार ने जीता सिल्वर पदक

टोक्यो : पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए 11वां पदक प्रवीण कुमार ने जीता है। यह सिल्वर मेडल है जो प्रवीण को टी64 कैटेगरी ऊंची कूद में मिला है। इस इवेंट में प्रवीण ने 2.07मीटर की जंप करके नया एशियन रिकॉर्ड भी स्थापित किया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवीण पर गर्व जताते हुए कहा है कि यह मेडल प्रवीण की कड़ी मेहनत और गजब के समर्पण की देन है। मोदी ने प्रवीण को बधाई देते हुए भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं भी दी।
🇮🇳's ace High jumper Praveen Kumar is ready for his debut at #Tokyo2020 #Paralympics
He will compete in Men's High Jump T64 Final in some time, so stay tuned and continue to #Cheer4India #Praise4Para #ParaAthletics pic.twitter.com/14Dzfy3sH6
— SAI Media (@Media_SAI) September 3, 2021