मुंबई – टीवी और फिल्मों के मशहूर एक्टर और ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब हमारे बीच नहीं हैं। सिद्धार्थ शुक्ला का निधन गुरुवार को हार्ट अटैक से हुआ है। सिद्धार्थ के निधन से फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई शोक में डूब गया है। अपनी नायाब एक्टिंग से फैंस को दीवाना करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला ने फैंस को खुद का हमेशा दीवाना बनाया था। बिग बॉस 13 के बाद से एक्टर के करियर को एक नई उड़ान मिली थी। अब आज सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बॉडी में नहीं मिला कोई चोट का निशान –
सिद्धार्थ शुक्ला की बॉडी को तीन बार एग्जामिन किया गया। एक्टर की अंदरूनी कोई चोट का निशान नहीं है और किसी भी तरह की छेड़छाड़ बॉडी के साथ नहीं की गई है। मालूम हो कि एक्टर की बॉडी का पोस्टमॉर्टम भी हुआ, जोकि तीन घंटे तक चला था। डॉक्टर्स एक्टर की रिपोर्ट को शुक्रवार सुबह जारी करेंगे। शुक्रवार सुबह 10-11 बजे एक्टर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। टीवी और बॉलीवुड जगत के कई दिग्गज कलाकार सिद्धार्थ के घर पर मौजूद हैं।
सदमे में है शहनाज गिल –
सिद्धार्थ शुक्ला के ट्रेनर ने एक्टर की मां और उनकी दोस्त शहनाज गिल का हाल बताया है। शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के घर पर उनकी मां के साथ हैं। दोनों की हालत बेहद खराब है। ट्रेनर ने कहा- मैं सिद्धार्थ की मां के पास बैठा रहा। उन्होंने कहा कि वह विश्वास ही नहीं कर पा रही हैं। उनको लग रहा है कि पीछे से वह आएगा और कहेगा कि कि मां यह दो मुझे, मां वह करो मुझे। सिद्धार्थ की मां मुझसे कहने लगी, मेरा बेटा तुझसे बहुत अटैच था न। दिन में कितनी बार बातें करते थे तुम लोग। यह बात सच है कि सिद्धार्थ सोने से पहले मुझे कॉल करता था और सुबह उठते ही मुझसे ही बात होती थी। भई मैं सोने जा रहा हूं कि सुबह उठा लेना मेरा कॉल। मां को लेकर मैं बहुत कन्सर्न था, क्योंकि सिद्धार्थ मम्मी के सबसे ज्यादा करीब थे। शहनाज भी वहीं बैठी हैं। शहनाज सिद्धार्थ के घर पर ही हैं। वह भी बेसुध थीं। वह ज्यादा बात नहीं कर रही थीं। बस एकटक बैठी थीं। शहनाज के अलावा इंडस्ट्री के भी कई लोग थे।