x
भारतराजनीति

लालू प्रसाद बने कृष्ण भगवान, तेज प्रताप ने शेयर की तस्वीर, हाथों में चक्र और बांसुरी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

पटना – वैसे तो हर किसी ने लालू प्रसाद यादव की तरह-तरह की तस्वीर देखी होगी। लेकिन, क्या आपने लालू प्रसाद यादव के हाथ में चक्र लिए हुए मूर्ति देखी है अगर नहीं तो देख लिजिए। इस मूर्ति की तस्वीर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक पेज सेकेंड लालू तेजप्रताप पर पोस्ट की है। इसमें लालू प्रसाद के एक हाथ में चक्र है तो दूसरे हाथ में बांसुरी है। इसके अलावा लालू प्रसाद के गले में तीन माला हैं। लालू प्रसाद पैर पर पैर चढ़ाकर अपने अंदाज में बैठे हुए हैं।

खास बात यह है कि लालू प्रसाद अपने पसंदीदा ड्रेस कुर्ता पायजामा में हैं। बालों का स्टाइल भी लालू कट है। बता दें कि लालू की इस मूर्ति वाली तस्वीर को फेसबुक पर सबसे पहले राघोपुर निवासी सुनील यादव नाम के युवक ने शेयर किया था। बीते सोमवार को लालू प्रसाद जन्माष्टमी के मौके पर बेटी डॉ. मीसा भारती के आवास में कृष्ण की आराधना करते दिखे थे। तेजप्रताप यादव जब पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर जन्माष्टमी की रात 12 बजे कृष्ण की साज-सज्जा और पूजा अर्चना कर रहे थे उस समय भी लालू प्रसाद वीडियो कॉल के जरिए जुड़े थे।

मूर्ति में लालू प्रसाद कृष्ण अवतार में नजर आ रहे हैं। श्रीकृष्ण भी गोपालक थे और लालू प्रसाद भी गोपालक हैं। लालू प्रसाद खुद और कृष्ण का जेल वाला संबंध भी जोड़ते रहे हैं। लालू प्रसाद यादव खुद को कृष्ण- बलराम का ही वंशज मानते हैं।

Back to top button