x
भारतराजनीति

ED ने शिवसेना सांसद भावना पाटिल के घर और दफ्तर पर मारा छापा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – महाराष्ट्र में कई बड़े नेता इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर हैं, जहां अब शिवसेना सांसद भावना गवली पाटिल पर शिकंजा कसा गया है। सोमवार को ईडी की टीम ने उनके घर और दफ्तर पर छापेमारी की। एजेंसी को शक है कि सांसद ने करोड़ों की हेरफेर की है, जिस वजह से उसके सबूत खोजे जा रहे हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के मामले में भी कई जगहों पर छापेमारी की गई है।

जानकारी के मुताबिक 72 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े मामले की जांच ईडी कर रही थी। इसी के तहत यवतमाल से शिवसेना सांसद भावना पाटिल के घर और दफ्तर समेत 6 से 7 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। अभी तक ईडी को क्या सबूत मिले, इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। ईडी अधिकारियों के मुताबिक अभी उनकी टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। भावना महाराष्ट्र की कद्दावर नेता हैं। वो 1999 में पहली बार सांसद चुनी गई थीं, तब से लेकर आज तक वो लगातार लोकसभा का चुनाव जीतती आ रही हैं।

Back to top button