Close
खेल

Ind vs Eng : बीच टेस्ट में हेडिंग्ले स्टेडियम के ऊपर से गुजरा प्लेन, अब ECB को बर्खास्त करने की उठी मांग, जाने क्यों?

हेडिंग्ले – भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय हेडिंग्ले में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच का आज यानी शु्क्रवार को तीसरा दिन है। खिलाड़ी जहां मैदान पर अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश में लगे हैं। वहीं इसी दिन कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। तीसरे दिन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को एक अप्रिय घटना का सामना करना पड़ा।

मैच के दौरान मैदान के ऊपर से एक प्लेन निकला जिसपर एक संदेश लिखा था जो ईसीबी को रास नहीं आएगा। यह संदेश ईसीबी के खिलाफ था और इसमें एक मांग की गई। तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरे सत्र के दौरान मैदान के ऊपर से एक प्लेन निकला था जिस पर लिखा था, “ईसीबी को हटाओ, टेस्ट क्रिकेट बचाओ.” यह वाकया भारत की दूसरी पारी के 25वें ओवर में हुआ।

हेडिंग्ले में भारतीय टीम ने जब अपनी दूसरी पारी शुरू की थी तो इंग्लैंड ने सोचा होगा कि वह पहली पारी की तरह मेहमान टीम को सस्ते में समेट कर पारी से जीता हासिल कर लेगी, लेकिन रोहित शर्मा (59), चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 91), विराट कोहली (नाबाद 45) ने तीसरे दिन शुक्रवार को उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। इंग्लैंड को लगा था कि वह भारतीय टीम को जल्दी समेट पारी से जीत हासिल कर लेगा। केएल राहुल का विकेट जल्दी ले उसे लगा भी कि ऐसा संभव है लेकिन फिर भारत की दीवार पुजारा ने पहले रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली के साथ बेहतरीन साझेदारियां कर इंग्लैंड को खुश होने का मौका नहीं दिया। भारत ने तीसरे दिन शुक्रवार का अंत दो विकेट के नुकसान पर 215 रनों के साथ किया। भारत हालांकि अभी भी इंग्लैंड से 139 रन पीछे है।

ऐसे में हालांकि अभी भारत के ऊपर से खतरा टला नहीं है। चौथे दिन उसे संभल कर खेलते हुए बाकी की बची बढ़त को उतारना होगा और इंग्लैंड को मजबूत लक्ष्य देना होगा। इसके लिए जरूरी है कि उसके बल्लेबाज रोहित और पुजारा की तरह विकेट पर पैर जमाएं। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल हालांकि जल्दी खत्म कर दिया गया। भारत को हालांकि पहला झटका जल्दी लग गया। केएल राहुल 34 के कुल स्कोर पर क्रेग ओवरटन की गेंद पर स्लिप में जॉनी बेयरस्टो के शानदार कैच के कारण पवेलियन लौट गए। उन्होंने आठ रन बनाए।

Back to top button