x
कोरोनाभारत

Corona third wave : देश में शुरू हो गई तीसरी लहर? 2 दिन में दोगुने हुए केस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत में कोरोना वायरस ने हर तरफ तबाही मचा दी। कई जिंदगी को उजाड़ के रख दी। देश में फिर एक बार कोरोना का संकट गहराने लगा है। दरअसल पिछले 2 दिन में नए मामलों में 21 हजार से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 46397 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले मंगलवार को 25467 नए मामले दर्ज किए गए थे।

वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 46397 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 608 लोगों की मौत हुई। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 25 लाख 57 हजार 767 हो गई हैं और 4 लाख 36 हजार 396 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 34420 लोग रिकवर हुए हैं, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 17 लाख 81 हजार 46 हो गई है और 3 लाख 40 हजार 325 लोगों को इलाज चल रहा है।

हैरानी की बात यह है कि पिछले 2 दिनों में भारत में कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है और नए मामले करीब दोगुने हो गए हैं। भारत में 24 अगस्त को देशभर में 25467 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो आज (26 अगस्त) आए आंकड़ों से 20930 कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के नए मामले बुधवार (25 अगस्त) को बढ़कर 37593 हो गए थे और नए केस आज 46397 पहुंच गए हैं।

केरल में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को बढ़ा दिया है और सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। केरल स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार (25 अगस्त) शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में 24 घंटे में 31445 नए केस सामने आए थे, जो कुल मामलों के करीब 67 प्रतिशत हैं। इससे पहले मंगलवार को राज्‍य में 24296 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे।

Back to top button