Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रकुल प्रीत स‍िंह ने शुरू की आयुष्‍मान खुराना संग Doctor G की शूटिंग, एक्टर-एक्ट्रेस का लुक देख रह जायेंगे हैरान!

मुंबई – बॉलीवुड की फेमस होते जा रही एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने आयुष्मान खुराना और शेफाली शाह के साथ नई फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) की शूटिंग शुरू कर दी है। रकुल, आयुष्मान और शेफाली इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में इस फिल्म की शूटिंग बायो बबल में हो रही है यानी इन सितारों से फिल्म की यूनिट के अलावा कोई नहीं मिल सकता।

रकुल प्रीत इस फिल्म में एक मेडिकल स्टूडेंट अनुभूति कश्यप का किरदार निभा रही हैं। अपने इस मजेदार करेक्‍टर और पहली बार प्रयागराज में शूटिंग करने पर रकुल ने बातचीत की। फिल्म शूटिंग के पीरियड्स के बारे में बात करते हुए रकुल प्रीत ने कहा- यह पहली बार है जब मैं प्रयागराज में किसी फिल्म की शूटिंग कर रही हूं। जब शूटिंग की जगह तय हुई तो मैं सोच रही थी कि आखिर इस शहर को ही शूटिंग के लिए क्‍यों चुना गया लेकिन, जब मैं यहां पहुंची तो समझ आया क‍ि ये शहर ही अलग है। ज‍िस कॉलेज कैंपस में हम शूटिंग कर रहे हैं, यूनिवर्सिटी बिल्डिंग सब कुछ बेहद खूबसूरत है। साथ ही यह उस पुराने समय और कल्चर को काफी खूबसूरती से दिखाता है।

शूटिंग शुरुआत में काफी थका देने वाली थी लेकिन, हम कंफर्टेबल हो गए हैं। बायो-बबल में शूटिंग करने की वजह से हम शहर ज्यादा घूम नहीं पाए हैं। हम शूटिंग के दौरान सारी जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं। आयुष्मान खुराना के साथ काम करने को लेकर रकुल प्रीत ने कहा- मुझे आयुष्मान के साथ काम करने में काफी मजा आ रहा है। मैं सरदारनी हूं और वह पंजाबी है, हम दोनों को ही खाना बहुत पसंद है और हम अपने ही तरह का ह्यूमर काफी इंजॉय करते हैं।

Back to top button