x
भारतलाइफस्टाइल

जन्माष्टमी और गणेश उत्सव के लिए गुजरात में जारी हुई गाइडलाइन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

अहमदाबाद – कोरोना महामारी को देखते हुए गुजरात सरकार ने 8 बड़े शहरों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। दरअसल जन्माष्टमी के मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा ना हो इसलिए 30 अगस्त की मध्य रात्रि से रात 1 बजे तक प्रदेश के 8 शहरों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। यह पाबंदी अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में लागू होगी। गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि मंदिर में 200 से अधिक लोगों के जाने की इजाजत नहीं होगी। वहीं गणेश उत्सव के कार्यक्रम को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

9 सितंबर से 19 सितंबर के बीच गणेश उत्सव के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि पब्लिक प्लेस पर चार फीट के गणेश जी की मूर्ति 9 स्थापित की जा सकती है। जबकि घरों में दो फीट की मूर्ति स्थापित की जा सकती है। पंडाल में सिर्फ आरती और प्रसाद वितरण की अनुमति दी गई है। इसके अलावा प्रदेश में किस भी तरह के सांस्कृति और धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की सरकार की ओर से अनुमति नहीं दी गई है।

गुजरात में में गणेश उत्सव और जन्माष्टमी के त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है। यह प्रदेश के प्रमुख त्योहारों में से एक है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म गुजरात के द्वारका में हुआ था, यही वजह है कि इस पर्व की गुजरात में विशेष धूम होती है लेकिन कोरोना के चलते इस बार त्योहार को धूमधाम से नहीं मनाया जाएगा बल्कि नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित माहौल में पर्व को मनाया जाएगा।

Back to top button