x
खेल

हसारंगा, ग्लेन फिलिप्स, टिम डेविड की IPL में हुई एंट्री, जानिए किन-किन टीमों में आए नए खिलाड़ी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – इसी साल मार्च में आइपीएल-14 की शुरुआत हुई थी। हालांकि टीम बबल में खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से बीसीसीआई ने इसे 4 मई को स्थगित करने का फैसला लिया था। अब इसके बचे हुए 31 मुकाबलों को 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में खेले जाने है। टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में कुछ नए चेहरे मैदान पर नजर आ सकते हैं।

इसमें श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा और तेज गेंदबाज दुष्मंत चामीरा, सिंगापुर के टिम डेविड, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है।

वानिंदु हसारंगा – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा को अपनी टीम में शामिल किया है। हसारंगा को एडम जाम्पा की जगह टीम में शामिल किया गया है। हसारंगा ने भारतीय टीम के खिलाफ अपनी टीम को टी20 सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हसारंगा ने तीन मैचों में सात विकेट चटकाए थे। तीसरे टी20 में हसारंगा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था।

दुष्मंत चामीरा – दुनिया के दूसरे नंबर के टी20 गेंदबाज हसारंगा के अलावा आरसीबी ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंत चामीरा को भी चुना, जो ऑस्ट्रेलिया के डेनियल सैम्स की जगह लेंगे। चामीरा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वह श्रीलंका के लिए 11 टेस्ट, 34 वनडे और 28 टी20आई खेल चुके हैं।

टिम डेविड – दुनियाभर की लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले टिम डेविड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी टीम में शामिल किया है। RCB ने न्यूजीलैंड के फिन एलन की जगह टिम डेविड को टीम में शामिल किया है।

ग्लेन फिलिप्स – न्यूजीलैंड के 24 साल के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स आईपीएल-14 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे। फिलिप्स को विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर की जगह टीम में शामिल किया गया है। बटलर दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। उन्होंने निजी कारणों की वजह से आईपीएल से नाम वापस लिया है। ग्लेन फिलिप्स ने 25 टी20 में कुल 506 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 149.70 रहा है। इसके अलावा फिलिप्स वर्ल्ड में कई क्रिकेट लीग खेलते हैं।

Back to top button