देश छोड़ रहे अफगानी लोगों पर कोड़े बरसा रहे तालिबानी, बोले- सिर्फ शरिया कानून चलेगा यहां

काबुल – अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबानी लड़ाके फिर से क्रूरता पर उतर आए हैं। काबुल न्यूज के मुताबिक, देश छोड़ने के लिए काबुल एयरपोर्ट पहुंच रहे लोगों को तालिबान के लड़ाके अंदर जाने नहीं दे रहे। उनपर धारदार हथियार से वार किया जा रहा है। कोड़े बरसाए जा रहे हैं। इस बीच काबुल एयरपोर्ट पर फिर से फायरिंग की भी खबर है।
तालिबानी नेता वहीदुल्लाह हाशिमी ने कहा है कि अफगानिस्तान में कोई लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं होगी, क्योंकि यहां इसका कोई वजूद नहीं है। हाशिमी ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा है कि तालिबान को ये बताने की जरूरत नहीं कि अफगानिस्तान की हुकूमत कैसी होगी, क्योंकि ये एकदम साफ है. यहां सिर्फ शरिया कानून चलेगा।
बुधवार को भी तालिबान के लड़ाकों ने देश छोड़ने के इरादे से काबुल हवाईअड्डे आने वाली महिलाओं और बच्चों पर नुकीले-धारदार हथियारों से वार किया था। तालिबानी लड़ाकों ने एयरपोर्ट से भीड़ को वापस भेजने के लिए फायरिंग भी की थी। इससे पहले तालिबानियों ने अफगानी सेना के 4 कमांडर्स को कंधार के एक स्टेडियम में भीड़ के सामने मौत के घाट उतार दिया।