x
भारत

Lockdown : Mumbai में फिर बंद हुए मॉल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – राज्य में 15 अगस्त से सारे मॉल्स को रात दस बजे तक खोलने की इजाजत दे दी गई है। लेकिन, अनलॉक शुरू होने के दो दिनों बाद ही मुंबई में मॉल्स धड़ाधड़ बंद होने शुरू हो गए हैं। ज्यादातर बड़े मॉल्स दो दिनों तक किसी तरह खुले लेकिन फिर मंगलवार को शटरें गिरा दी गईं। वजह है राज्य सरकार की यह शर्त कि सारे स्टाफ का पूर्ण टीकाकरण होना चाहिए।

यानी सारे कर्मचारियों के लिए यह जरूरी है कि वे वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हों। अख़बार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई मॉल्स के मालिकों और मैनेजरों का कहना है कि मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने उन्हें एक मौखिक आश्वासन दिया था जो पूरा नहीं हुआ। आयुक्त ने कहा था कि ऐसे स्टाफ को लेकर भी काम करने दिया जाएगा जिन्होंने कम से कम वैक्सीन की एक डोज ली हुई है। लेकिन, राज्य सरकार का जो 16 अगस्त को नोटिफिकेशन आया, उसकी शर्तें बहुत कड़ी रखी गईं।

नोटिफिकेशन में यह साफ किया गया है कि सारे स्टाफ का ना सिर्फ पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना जरूरी है बल्कि दूसरी डोज लिए हुए 14 दिन बीत चुके हों, यह भी सुनिश्चित होना जरूरी है। ऐसे में मॉल्स ओनर्स और मैनेजरों ने फिलहाल मॉल्स बंद ही रखने का फ़ैसला किया है। मालाड के इनॉरबिट और इनफिनिटी हॉल बंद पड़े हैं। इसी तरह कांदिवली में ग्रोवर 101 और घाटकोपर में R City जैसे मॉल भी बंद हैं। इसी तरह लोअर परेल में फीनिक्स मॉल भी मंगलवार को बंद नजर आया।

एक बयान जारी करते हुए शॉपिंग सेंटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से कहा गया है कि नियमों की जो शर्तें लादी गई हैं, उन्हें पालन करते हुए मॉल खोलना संभव नहीं है। उनका कहना है कि सारे स्टाफ को पूरी तरफ से वैक्सीनेटेड होने में कम से कम एक महीना और लगेगा। वो भी तब जब वैक्सीन आसानी से उपलब्ध हो। वरना जब तक सभी स्टाफ सेकंड डोज नहीं ले लेते और उसके बाद 14 दिन का समय नहीं गुजार लेते, तब तक मजबूरन मॉल्स बंद रखने पड़ेंगे।

Back to top button