Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Bhoot Police Trailer : सैफ अली खान और अर्जन कपूर की फिल्म ‘भूत पुलिस’ का ट्रेलर

मुंबई – हॉरर-कॉमेडी ‘भूत पुलिस’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म में अर्जुन कपूर, सैद अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगे। यह फिल्म पवन कृपलानी की है। फिल्म में सैफ विभूति नाम के एक किरदार में नजर आ रहे हैं, वहीं अर्जुन के किरदार का नाम चिरौंजी है, यामी माया है जबकि जैकलीन ने कनिका की भूमिका निभाई है।

इन चारों कलाकारों को पहली बार किसी फिल्म में देखा जाएगा। खास बात यह है ये कलाकार इस अवतार में भी पहली बार दिखाई दे रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में एक किताब का जिक्र है जो बुरी शक्तियों से लड़ने में विभूति और चिरौंजी की मदद करती है। शुरुआत में ये भूत-प्रेत को महज एक अफवाह मानते हैं, लेकिन जब उनकी मुलाकात माया और कनिका से होती हैं तब उनका भूतों से सामना होता है। ट्रेलर में गुदगुदाने के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाले हॉरर सीन्स भी नजर आ रहे हैं।

17 सितंबर को भूत पुलिस का ओटीटी पर प्रीमियर किया जाएगा। सभी चार अभिनेताओं के पात्रों को सोशल मीडिया पर पेश, पहले ही किया गया जा चुका है, जो फिल्म के टाइटल और पोस्टर के मुताबिक भूत के शिकारियों की तरह लग रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पिछले नवंबर में शुरू हुई और 5 फरवरी तक पूरी हो गई। फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश, मुंबई और राजस्थान के जैसलमेर में की गई है।

हॉरर-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है, जो इससे पहले रागिनी एमएमएस और फोबिया बना चुके हैं। यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, कोरोनो वायरस महामारी के मद्देनजर निर्माताओं ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया। ‘भूत पुलिस’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Back to top button