Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Bigg Boss OTT : नेहा भसीन ने रिद्धिमा पंडित को किया जबरदस्त Kiss, देखें तस्वीर

मुंबई – बिग बॉस ओटीटी जैसे-जैसे आगे आगे बढ़ रहा है, वैसे- वैसे और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। शो में अबतक कई कनेक्शन बन चुके हैं। शो में प्रतीक सहजपाल और अक्षरा स‍िंह पहले हफ्ते में ही घर के बॉस मैन और बॉस लेडी बन चुके हैं। शो के होस्ट करण जौहर ने पहले ही बताया दिया था कि यह शो काफी बोल्ड होने वाला है। इसी बीच स‍िंगर नेहा भसीन ने घर की दूसरी फीमेल कंटेस्‍टेंट र‍िद्ध‍िमा पंडित को क‍िस कर द‍िया है।

उनका ये वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस समय बिग बॉस के घर में अगला बॉस लेडी और बॉस मैन ढूंढने की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स को स्पेशल टास्क दिया गया है। यह टास्‍क है स्‍टैचू बनने का और दूसरी टीम को स्‍टैचू बने खिलाड़ियों को किसी भी तरह हिलने पर मजबूर करना है। ऐसे में नेहा भसीन ने रिद्धिमा को हिलाने लिए प्यार का सहारा लिया है। वह रिद्धिमा को किस करते नजर आने वाली हैं. यह एपिसोड जल्द ही दर्शकों के सामने होगा।

यह शो वूट ऐप (Voot App) पर देखा जा सकता है। शो को दर्शक 24 घंटे लाइव देख सकते हैं। शो में पांच कंटेस्टेंट पहले हफ्ते में एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इनमें शमिता शेट्टी, राकेश बापट, मूस जट्टाना, निशांत भट और उर्फी जावेद के नाम शामिल हैं। शो में जीशान ने उर्फी जावेद के साथ अपना कनेक्शन तोड़ते हुए दिव्या अग्रवाल को अपना नया कनेक्शन चुना था।

Back to top button