Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Friday Release : आज रिलीज हो रही अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘भुज’, ओटीटी पर मचाएंगी धमाल

मुंबई – कोरोना महामारी के चलते फिल्में बड़े पर्दे की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। स्वतंत्रता दिवस आने वाला है और एक से बढ़कर एक फिल्म और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फ़िलहाल चर्चा अजय देवगन स्टारर फिल्म भुज की है। जिसमें अजय के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही नजर आएगी।

अजय देवगन की फिल्म भुज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह फिल्म 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक के किरदार में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आज रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अजय के साथ नोरा फतेही, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क, संजय दत्त और शरद केलकर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। आज नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम, सोनी लिव सहित कई प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं जो आपको बिल्कुल भी बोर नहीं होने देंगी।

Back to top button