x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ अब OTT पर होगी रिलीज, जानिए क्या हुई डील


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – कोरोना में थियेटर्स बंद होने से मेकर्स को OTT का ही सहारा है। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ भी OTT पर ही रिलीज होगी। रश्मि रॉकेट एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। इस फिल्म को आकर्ष खुराना ने निर्देशित किया है,जबकि फ़िल्म का निर्माण आरएसवीपी ने किया है। रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज के किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ रश्मि रॉकेट की लीड पक्की हो गई है।

रश्मि रॉकेट के राइट्स ओटीटी पर 58 करोड़ में बेचे गए हैं। ये खुद में फिल्म के लिए एक अच्छी डील कही जा सकती है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि आखिर फिल्म के राइट्स किस ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेचे गए हैं। हालांकि अभी ये भी साफ नहीं हुआ है कि क्या फिल्म अब केवल ओटीटी पर ही रिलीज होगी या फिर सिनेमाघरों में भी।

क्या होगी फिल्म की कहानी –
तापसी पन्नू की रश्मि रॉकेट एक छोटे कस्बे की एथलीट की कहानी है, जो एक बड़े अंतरराष्ट्रीय इवेंट को जीतना चाहती है। इस खास फिल्म की शूटिंग इसी साल जनवरी में खत्म हो चुकी है और फिल्म पूरी तरह से रिलीज को भी तैयार है। इस फिल्म में तापसी के अलावा भी बड़े बड़े स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। फिल्म मेंतापसी पन्नू के साथ सुप्रिया पाठक, अभिषेक बनर्जी और प्रियांशु पेन्युली मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

Back to top button